Bharat Express

न टेंट न बैंड सिर्फ माला और मिठाई… IAS ने महज 2 हजार रुपये में IPS के साथ रचाई शादी

आईएएस युवराज मरमट ने आईआईटी बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई की है. चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, वह दृढ़ रहे और अपने छठे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 458वीं रैंक हासिल की.

IAS-IPS Love Story

IAS-IPS Love Story

IAS-IPS Love Story: आज कल शादियों में जहां लोग लाखों-करोड़ों रुपये खर्च डालते हैं. ट्रेंट से लेकर बैंड तक पर पैसों की बारिश करते हैं, वहीं एक शादी ऐसी भी हुई जहां महज 2 हजार रुपये खर्च किए गए. शादी किसी आम इंसान की नहीं बल्कि IAS और IPS की हुई है. वीवीआईपी कपल ने अपनी शादी बेहद साधारण तरीके से की है.

शादी में दिया सादगी का परिचय

दरअसल, रायगढ़ जिले में पदस्थ ट्रेनी आईएएस अधिकारी युवराज मरमट तेलंगाना कैडर की आईपीएस मोनिका के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी शादी में सादगी का परिचय दिया है. दोनों ने कोर्ट में एक दूसरे को माला पहनाईं और वहां मौजूद लोगों को मिठाई बांटी. इन सब में खर्च बस 2 हजार रुपये आया.

शादी में रायगढ़ के कलेक्टर तरण प्रकाश सिन्हा और जिला पंचायत के सीईओ जितेंद्र यादव शामिल हुए. उन्होंने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी. अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने युवराज मरमट और पी. मोनिका को विवाह कराया.

यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3: ऐसे चांद की सतह पर उतरा रोवर प्रज्ञान, ISRO ने जारी किया शानदार वीडियो

आईएएस युवराज मरमट ने BHU से की है पढ़ाई

आईएएस युवराज मरमट ने आईआईटी बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई की है. चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, वह दृढ़ रहे और अपने छठे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 458वीं रैंक हासिल करने में सफल रहे, जिसके परिणामस्वरूप 2022 में एक आईएएस अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति हुई. युवराज, मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिले के मलारना चौध के रहने वाले हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read