Bharat Express

G20 Summit: 200 ट्रेनें रद्द, 100 का बदला रूट, जी-20 को लेकर रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल, चाक-चौंबद हुई दिल्ली की सुरक्षा-व्यवस्था

देश की राजधानी में होने वाले जी-20 समिट को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाने-संवारने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है.

जी-20 समिट

Indian Railways: देश की राजधानी में होने वाले जी-20 समिट को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाने-संवारने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है. जमीन से लेकर आसमान तक नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने भी बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के कोने-कोने तक जाने वाली करीब 300 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या फिर उनका रूट बदला गया है.

8 से 10 सितंबर तक G20 समिट की बैठक

G20 समिट के दौरान कई देशों की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. 8 से 10 सितंबर 2023 तक G20 समिट की बैठक दिल्ली में आयोजित हो रही है. इस दौरान दिल्ली की दुकानों, बाजार, व्यवसायों और सरकारी के अलावा निजी दफ्तरों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में बाहर से आने वाले भारी वाहनों पर भी रोक लगाई है.

200 ट्रेनें कैंसिल, 100 का रूट बदला

अब रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर 200 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा सैकड़ों ट्रेन ऐसी हैं जिनके रूट में बदलाव किया गया है. जिसकी जानकारी रेलवे विभाग की तरफ से गई गई है. रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि G20 समिट के चलते 300 ट्रेनें प्रभावित होंगी. जिसमें 200 ट्रेनों को रद्द किया गया है. ऐसे में अगर दिल्ली के आसपास या फिर अन्य जगहों पर दिल्ली से ट्रेन से जाना चाह रहे हैं तो पहले लिस्ट देख लें.

यह भी पढ़ें: CJI डॉ. DY चंद्रचूड़ ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह को ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड-2023 से किया सम्‍मानित

अलर्ट मोड में दिल्ली पुलिस

इससे पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी कर चुकी है. जिसमें दिल्ली में ड्रोन, बैलून और चीजों के उड़ाने पर रोक लगा दी है. जी-20 समिट की मेजबानी करने के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read