Bharat Express

रोजर बिन्नी बने BCCI के 36वें अध्यक्ष, 1983 वर्ल्डकप की जीत में थी अहम भूमिका

रोजर बिन्नी बने BCCI के नये अध्यक्ष

भारतीय टीम के पूर्व स्टार रोजर बिन्नी को औपचारिक तौर पर बीसीसीआई  (Board of Control for Cricket in India) का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की जगह लेंगे. फिलहाल, वह कर्नाटक स्टेट क्रिकेट के साथ जुड़े हुए थे. गौरतलब है कि बिन्नी के चुनाव को लेकर कोई भी मतभेद नहीं था और उनका सर्वसम्मित से अध्यक्ष चुना जाना पहले से तय था.

67 साल के रोजर बिन्नी अपने जमाने के मशहूर मीडियम पेसर रहे हैं और 1983 वर्ल्डकप में जीत के अहम सूत्रधारों में से एक थे. उस वर्लडकप के दौरान उन्होंने 8 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर बने थे.

बिन्नी की पहचान एक बेहद ही शालीन और सैद्धांतिक शख्सियत की रही है. वह सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य भी रह चुके थे, जब संदीप पाटिल चेय़रमैन थे. इस दौरान जब भी उनके बेटे स्टूअर्ट बिन्नी का नाम टीम में सिलेक्शन के लिए आता, वो खुद को इस प्रक्रिया से अलग कर लेते थे.

सौरभ गांगुली को लेकर क्या है बवाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष दूसरा टर्म भी चाहते थे. इसके लिए उन्होंने नई दिल्ली में पिछले हफ्ते काफी मशक्कत की और प्रभावी लोगों से मुलाकातें कीं. लेकिन, उन्हें साफ लफ्जों में कह दिया गया कि बीसीसीआई में लगातार दूसरे टर्म का कोई परिपाटी नहीं रही है. लिहाजा, उन्हें यह पद छोड़ना ही होगा.

बीसीसी आई सूत्रों का कहना है कि सौरभ गांगुली को IPL की चेयरमैनशिप ऑफर की गई थी. लेकिन, उन्होंने इस ऑफर को शालीनता से इनकार कर दिया. उनका तर्क था कि वह बीसीसीआई को हेड करने के बाद इसी संस्था की सब कमेटी को लीड नहीं कर सकते.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read