Bharat Express

Udaipur: पूर्व राजघराने का विवाद हुआ हिंसक, सिटी पैलेस के बाहर जमकर पथराव, मौके पर पुलिस तैनात

विवाद के बाद देर रात सिटी पैलेस के बाहर जमकर पथराव हुआ. दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए. जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया.

Udaipur

उदयपुर सिटी पैलेस के बाहर पथराव.

राजस्थान के पूर्व राजपरिवार में तकरार अब गंभीर मोड़ पर पहुंच चुकी है. बीजेपी विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ को मेवाड़ के 77वें महाराणा के रूप में ताज पहनाए जाने के बाद, उदयपुर स्थित सिटी पैलेस में उनके समर्थकों और महल के प्रतिनिधियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं. यह विवाद उस समय और बढ़ गया जब विश्वराज सिंह को सिटी पैलेस के भीतर स्थित धूनी माता मंदिर में जाने से रोका गया, क्योंकि महल के द्वार बंद थे.

सिटी पैलेस के बाहर पथराव

विवाद के बाद देर रात सिटी पैलेस के बाहर जमकर पथराव हुआ. दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए. जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया. उदयपुर के कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने स्थिति को नियंत्रण में बताया और कहा कि कानून-व्यवस्था पर पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है.

रिसीवरशिप की प्रक्रिया शुरू

उन्होंने बताया कि महल के प्रतिनिधियों और अन्य समुदायों के बीच वार्ता जारी है, और कुछ मुद्दों पर समझौता हो चुका है, जबकि कुछ मामलों पर बातचीत जारी है. साथ ही, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिला प्रशासन ने धूनी माता मंदिर के विवादित स्थल को रिसीवरशिप में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यदि कोई पक्ष शिकायत दर्ज कराना चाहता है, तो वे ऐसा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Judge Aditya Singh: 2018 में सिलेक्शन, 9 बार पोस्टिंग, 2023 में प्रमोशन… वे जज जिन्होंने दिया संभल जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश

विश्वराज सिंह धरने पर बैठे

सोमवार रात एक वीडियो क्लिप में सैकड़ों लोग सिटी पैलेस के बाहर विश्वराज सिंह के समर्थन में जमा हुए थे. रिपोर्टों के मुताबिक, विश्वराज सिंह और उनके समर्थक महल में प्रवेश करने से रोकने के बाद सिटी पैलेस के बाहर धरने पर बैठ गए थे. इस बीच, दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें कई लोग उग्र होकर पत्थर फेंकते हुए नजर आए. विवाद और बढ़ा जब विश्वराज सिंह के चचेरे भाई डॉ. लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ और उनके चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ के साथ तीखी नोकझोंक हुई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read