पीएम मोदी ने कहा दुनिया साथ आए तो आतंकवाद पर लगेगी लगाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इंटरपोल की बैठक में आतंकवाद, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे खतरों से बचने के लिए दुनिया को साथ आने के लिए कहा है. 90वीं इंटरपोल महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधियों के सामने मंच से पीएम मोदी ने दुनिया के सभी देशों को साथ मिलकर संगठित अपराध को मानवता के लिए वैश्विक खतरा बताते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए अब सबको एकजुट होकर इससे लड़ने और खत्म करने का समय आ गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘‘एक सुरक्षित दुनिया हमारी साझा जिम्मेदारी है. जब अच्छी ताकतें एक दूसरे का सहयोग करती हैं, तो अपराध की ताकतें काम नहीं कर सकती हैं.” पीएम ने दुनिया में तेजी से पैर पसार चुके आंतकी संगठनों और इसकी गतिविधियों पर बात करते हुए कहा कि, आतंकवादियों, ड्रग कार्टेल, अवैध शिकार गिरोहों या संगठित अपराधों के लिए कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं हो सकती है.
दुनिया के लिए सबसे बड़ी और गंभीर समस्या बन चुके आतंकवादी संगठनों को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, एक बटन के क्लिक पर, एक हमले को अंजाम दिया जा सकता है या सिस्टम को उनके घुटनों पर लाया जा सकता है. हर देश उनके खिलाफ रणनीति पर काम कर रहे हैं, लेकिन हम अपनी सीमाओं के भीतर जो करते हैं वह अब वो पर्याप्त नहीं है.
Addressing the INTERPOL General Assembly in New Delhi. https://t.co/JrbpZ9hLq6
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2022
आतंकी संगठनों को मुंह तोड़ जवाब देने की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हमें अंतर्राष्ट्रीय रणनीतियों को और विकसित करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि ऐसा सिस्टम बने जिसके तहत आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. पीएम ने कहा कि, ” हमे तकनीक की सहायता से खुफिया आदान-प्रदान की आवश्यकता है.
बता दें 7 सितंबर 1923 को इंटरपोल की स्थापना ऑस्ट्रिया के विएना में हुई थी. यह संस्था अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन को इंटरपोल के रूप में जाना जाता है. दुनियाभर के पुलिस नेटवर्क को जोड़ने वाला यह संगठन अपराध नियंत्रण पर काम करता है. दिल्ली में चल रही 90वीं इंटरपोल बैठक में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. इस महासभा में इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्रियों के अलावा पुलिस प्रमुख और केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. य़ह महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक चलेगी.
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.