Bharat Express

Bulandshahr: शिक्षिका ने स्कूल में बच्चों के सामने बनाए आपत्तिजनक डांस वीडियो व रील, BSA ने किया निलम्बित

प्रभा नेगी के जो भी वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वो सभी स्कूल में ही बनाए हुए दिखाई दे रहे हैं.

शिक्षिका प्रभा नेगी (वीडियो ग्रैब)

-सचिन शर्मा

Bulandshahr: रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का भूत इस कदर लोगों पर सवार हो गया है कि लोग अपने प्रोफेशन और अपने माता-पिता की छवि को भी धूमिल करने से नहीं चूक रहे हैं. इन दिनों यूपी की एक शिक्षिका का आपत्तिजनक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखकर ये साफ प्रतीत होता है कि वह शिक्षा के मंदिर के सम्मान को भी भूल गई हैं. ये ताजा वीडियो बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका का है. वायरल वीडियो में टीचर अश्लील डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

बताया जा रहा है कि शिक्षिका ये वीडियो बच्चों के सामने ही स्कूल में बनाती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब शिक्षिका ही ऐसी होंगी तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को संस्कार कैसे देती होंगी? फिलहाल वीडियो व रील को संज्ञान में लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को निलम्बित कर दिया है और जांच कमेटी का गठन कर दिया है.

बुलंदशहर के रिवाड़ा का है मामला

ये मामला बुलंदशहर (Bulandshahr) के शिकारपुर तहसील के गांव रिवाड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है. यहां पर शिक्षिका प्रभा नेगी तैनात हैं. बताया जा रहा है कि वह स्कूल में बच्चों से रील और वीडियो बनवाती हैं और खुद आपत्तिजनक डांस करती हैं. क्लास रूम में रील बनाकर वह सोशल मीडिया पर वायरल करती हैं और बच्चो को भी रील में शामिल करती हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके कई रील और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह आपत्तिजनक डांस करते व इशारे करते हुए नजर आ रही हैं. कई और वीडियो में महिला टीचर  किसी डायलाग पर लिप्सिंग करती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- Anantnag Encounter: “मेरे बेटे ने देश के लिए शहादत दी, मैं आज रोऊंगी नहीं…”, एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर आशीष की मां

गांव वालों ने की शिक्षिका के खिलाफ शिकायत

हैरत की बात ये है कि टीचर के साथ बच्चे भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं जो कि उनके डांस को देख रहे हैं. जो भी वीडिय़ो प्रभा नेगी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वो सभी स्कूल में ही बनाए हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में गांव वालों व बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षिका बच्चों को कुछ पढ़ाती नहीं हैं, केवल गंदे-गंदे डांस करती हैं और घर आकर छात्राएं भी उनकी तरह ही डांस करती हैं.  बच्चे के माता पिता ने शिक्षिका के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) लक्ष्मीकांत पांडेय से शिकायत की. वीडियो देखने के बाद बीएसए ने प्रभा नेगी को निलम्बित कर दिया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read