ऋषि सुनक और नेहरा पर बन रहे मीम्स
भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर सोशल मीडिया पर लोग भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा को भी बधाई दे रहे हैं. यूजर्स सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय गेंदबाज नेहरा का ऋषि सुनक के साथ मीम्स बनाकर भी शेयर कर रहे हैं. यूजर्स नेहरा की तस्वीरों को टैग करते हुए कैप्शन में लिख रहे हैं, ‘नेहरा जी को यूके का PM बनने की बधाई’.
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत के अगले ही दिन दीपावली के मौके पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा देने वाली एक और खबर सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. ऋषि सुनक के पहले एशियाई मूल के रुप में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर मोहर लगने के बाद हर एक भारतीय का दिल खुशी और गर्व से भर गया. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी तेजी से ट्रेंड करने लगे और उन पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई. इन मीम्स ने सबसे चेहरे पर हंसी और ठहाके से भर दिए. दरअसल आशीष नेहरा और ऋषि सुनक का चेहरा कुछ हद तक मिलता जुलता है. अगर इन दोनों के फीचर्स की तुलना करें तो स्माइल, फेसकट और हेयरस्टाइल कई तस्वीरों में बिल्कुल एक-जैसा ही नजर आता है.
नेहरा और सुनक कुंभ में बिछड़े भाई ?
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मीम्स बनाते हुए लिखा कि ‘आशीष नेहरा को ब्रिटेन का पीएम बनने पर बधाई.’ वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि नेहरा और सुनक कितना मिलते हैं.
Congratulations to Ashish Nehra for becoming the new Prime Minister of England 🥹🥹
— Muhammad Talha (@talhatkd71) October 24, 2022
तो इस बात पर हंसी के फव्वारे छोड़ते हुए एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि ऋषि सुनक और आशीष नेहरा कुंभ के मेले में बिछड़े हुए 2 भाई हैं. खैर सोशल मीडिया पर आशीष नेहरा का यह मीम्स लोगों को खूब हंसा रहा है. लोग इस पर अलग-अलग फनी कमेंट्स कर रहे हैं. नेहरा को भारतीय फैंस बेहद पसंद करते हैं. उन्होंने इंटरनेशनल मंच पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वो अक्सर टीम के साथ हंसी-मजाक करते हुए भी देखे जाते हैं. ऋषि सुनक को उनका भाई बताए जाने पर वो भी काफी हैरान रह गए होंगे और सोशल मीडिया यूजर्स की इस क्रिएटिव मीम्स पर खूब हंस भी रहे होंगे.
Rishi Sunak and Ashish Nehra seem to be brothers who were estranged in Kumbh Ka Mela.#Rumor
😜😆 pic.twitter.com/rMSrFOZb3r— SOCRATES (@DJSingh85016049) October 24, 2022
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.