Bharat Express

Jharkhand News: चाईबासा के टोंटो में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, कई घायल

इससे पहले 13 सितंबर को भी कोल्हान के जंगल में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सीआरपीएफ का सामान ले जा रहे ट्रैक्टर को उड़ा दिया था.

चाईबासा के टोंटो में IED ब्लास्ट

चाईबासा के टोंटो में IED ब्लास्ट

Jharkhand News: झारखंड के चाईबासा में लगातार नक्सली विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को चलाए जा रहे अभियान के दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस हादसे में सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए. वहीं एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है. यह घटना जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में हुई है. टोंटो थाना क्षेत्र के सरजमबुरू और हाकातुंबा गांव के पास के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हुआ है. तीन और जवानों के घायल होने की भी सूचना है. घायलों को हेलिकॉप्टर से रांची लाया जा रहा है. पिछले माह इसी टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया था. उस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और जगुआर फोर्स के एक जवान शहीद हो गये थे.

यह भी पढ़ें: Meerut Police: मेरठ में पुलिस की दादागिरी! बाइक में तमंचा छुपाकर फर्जी मुकदमें में युवक को किया गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल

13 सिंतबर को नक्सलियों ने उड़ा दिया था सेना का ट्रैक्टर

इससे पहले 13 सितंबर को भी कोल्हान के जंगल में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सीआरपीएफ का सामान ले जा रहे ट्रैक्टर को उड़ा दिया था. यह घटना जिले गोईलकेरा के कुईड़ा के पास हुई थी. इस घटना में टैक्ट्रर के खलासी की मौत हो गई थी. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. चाईबासा में हुए आईडी ब्लास्ट में घायल जवान को एयरलिफ्ट कर के रांची लाया गया था. रांची एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read