ADIA करेगी 4966.80 करोड़ रुपये का निवेश
भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनियों पर निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते तेजी से निवेश भी हो रहा है. इसी कड़ी में अबू धाबी इन्वेंस्टमेंट अथॉरिटी ने रिलायंस वेंचर लिमिटेड में 0.59 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. जिसके तहत 4 हजार 966.80 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा. इससे पहले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर ने 2 हजार करोड़ का निवेश किया था.
ADIA करेगी 4966.80 करोड़ रुपये का निवेश
पीटीआई के मुताबिक, अबू धाबी इन्वेंस्टमेंट अथॉरिटी ने रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड में 4966.80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी गई है. कंपनी ने बताया कि इस निवेश के बाद कंपनी की इक्विटी वैल्यू 8.381 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
ADIA को कंपनी में 0.59 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आगे बताया कि ADIA को कंपनी में 0.59 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी. इस निवेश के बाद रिलायंस रिटेल वेंचर्स देश की टॉप 4 कंपनियों में शामिल हो गई है. ADIA के एक अधिकारीने जानकारी देते हुए बताया कि रिलायंस रिटेल ने बाजार में मजबूत वृद्धि के साथ ही जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. ये निवेश ADIA के पोर्टफोलियो कंपनियों का समर्थन करने की रणनीति के हिसाब से है.
यह भी पढ़ें- Raghav Chaddha: “बंगले का आवंटन रद्द करके मेरी आवाज को दबाने की कोशिश”, राघव चड्ढा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
8,278 करोड़ रुपये का निवेश किया था
इससे पहले अगस्त 2023 में कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने भी रिलायंस रिटेल में 0.99 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए 8,278 करोड़ रुपये का निवेश किया था. जिसके बाद KKR की ओर से 2069.50 करोड़ रुपये का निवेश किया गया और अब एक और बड़ा इन्वेस्टमेंट आया है.
रिलायंस रिटेल की वैल्यूएशन तीन सालों में दोगुना हुई
ADIA की तरफ से किए गए निवेश को लेकर कंपनी की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल की वैल्यूएशन 2020 के बाद बीते तीन सालों में दोगुनी हो चुकी है. कंपनी की पहुंच देश के करीब 267 करोड़ उपभोक्ताओं तक है. एक निवेशक के तौर पर ADIA के समर्थन और कंपनी के संबंधों को उनके साथ मजबूत कर हम काफी उत्साहित हैं. इससे भारतीय खुदरा बाजार में तेजी के साथ बदलाव होंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.