सीएम योगी ने भोजपुरी में दी छठ की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा के अवसर पर देश और प्रदेश के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी के इस बधाई संदेश की खास बात यह है कि उन्होंने छठ पर्व की बधाई हिंदी भाषा में नहीं बल्कि भोजपुरी भाषा में दी है.
छठ पूजा का महापर्व शुरु हो चुका है. बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कोलकाता सहित उत्तर-प्रदेश में भी छठी माई की पूजा बड़े ही आस्था के साथ की जा रही है. इस खास पर्व की बधाई यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक वीडियो के माध्यम से दी. इस वीडियो संदेश में उन्होंने भोजपुरी भाषा का उपयोग किया और प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने बधाई संदेश में कहा, “सूर्योपासना के महापर्व छठ पर हमरे तरफ से आप सब माता-बहनें और भोजपुरी समाज के लोगन क बहुत-बहुत मंगलकामना हो.” उन्होंने आगे कहा, “छठी मइया के किरपा से हमरे प्रदेश में, सबके जीवन में सुख आ खुशहाली बनल रहे, इहे प्रार्थना बा. जय-जय छठी मइया!”