Israel-Hamas War
Israel-Hamas War: इजरायल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने की तैयारी कर ली है. मोसाद ने कहा है कि गाजा पट्टी को चारों ओर से घेर लिया गया है. दाना पानी भी बंद कर दिया गया है. चुन-चुनकर हमास के ठिकानों को तबाह किया जा रहा है. कई कमांडरों को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इजरायल गाजा पट्टी में अपने 1 लाख सैनिकों को उतारने जा रहा है. इजरायल के डिफेंस का कहना है कि गाजा पट्टी में एक-एक हमास के आतंकियों को खत्म किया जाएगा, इसके लिए इजरायल ग्राउंड जीरो पर ऑपरेशन को अंजाम दे रहा है.
Gaza is now on full blockade. No water, food, electricity, fuel will go in or out. “We are dealing with human beasts, and they will be treated as such.” – Defence Minister Yoav Galant
This is the right thing to do. We’re at war.
— The Mossad: Satirical, Yet Awesome (@TheMossadIL) October 9, 2023
शनिवार को अचानक हमास ने किया हमला
बता दें कि शनिवार को अचानक फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास ने इजरायल पर ताबड़तोड़ 5000 रॉकेट दाग दिए. इस हमले में 350 इजरायली नागरिकों की मौत हुई. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल ने हमास के 17 सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान गई. कई हेडक्वाटर पर भी रॉकेट दागे गए. इस आतंकी हमले के बाद इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक, हमास के कई लड़ाके इजरायली धरती में घुस आए हैं. हमास के खिलाफ इजरायल ने ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरु कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायली सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश, अमेरिका ने ‘ग्लोबमास्टर’ के साथ भेजा जंगी बेड़ा
ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स क्या है?
ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स हमास के खिलाफ की जा रही इजरायल की जवाबी कार्रवाई है. शनिवार की सुबह, हमास ने इज़राइल पर अचानक 5000 रॉकेट बरसाए, जिसमें कम से कम 350 लोगों के मारे गए. इतना ही नहीं हमास ने कई इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया है. इज़रायली सेना ने कहा कि नौसेना बलों ने समुद्र के रास्ते इज़रायल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दर्जनों फ़िलिस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया है. अब गाजा पट्टी में चुन-चुन कर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है. बता दें कि इजराल ने हमास के ठिकानों से बिजली भी कटवा दी है.
इजरायल के पास सबसे खतरनाक हथियार
जी सबमशीन गन इजराइल में बनी कॉम्पैक्ट साइज के लिए लोकप्रिय है. इसके साथ ही ये इतनी घातक है कि इसके सामने किसी भी दुश्मन का टिक पाना लगभग नामुमकिन है. गुरिल्ला लड़ाकों और स्पाई एजेंट्स का ये सबसे पसंदीदा हथियार है. दूसरे नंबर पर है आयरन डोम. ये अपने तरह का एक खास हथियार है जिसे इजराइल के दक्षिणी क्षेत्र में इसे लगाया गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि आयरन डोम करीब 70 किमी दूर से ही किसी रॉकेट का पता लगा कर उसे नष्ट कर सकता है. आपको बता दें, नवंबर 2012 में 8 दिनों के अंदर इसने 421 मिसाइलों को मार गिराया था. हालांकि, इस बार हमास ने जब इजरायल पर हमला किया तो आयरन डोम उतने कारगर साबित नहीं हुआ.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.