Bharat Express

MP:सतना जिला पंचायत का बड़ा फैसला,हर घर से वसूला जाएगा स्वच्छता कर

MP के सतना में वसूला जाएगा स्वच्छता कर

मध्य प्रदेश यानि एमपी अजब है और सबसे गजब है, ये हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश के सतना जिले की बड़ा एटमा पंचायत ने ना केवल बड़ा, बल्कि बेहद ही नायाब काम किया है. इस पंचायत ने फैसला किया है कि अब हर घर से स्वच्छता कर वसूल किया जायेगा. इस कर की राशि महज 10 रुपए प्रति घर के हिसाब से होगी, लेकिन इससे गांव में साफ-सफाई का बड़ा काम होगा. स्वच्छता कर लगाने वाली ये प्रदेश के पहली पंचायत बन गई है.

सरपंच गीता पांडेय ने सर्व-सम्मति से किया कर का फैसला

इस तरह से, सतना जिले की बड़ा एटमा पंचायत जिले की पहली पंचायत बन गई है जिसने स्वनिधि के तहत पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए कर लगाया है. इस कर का इस्तेमाल वो अपने क्षेत्र में साफ-सफाई और हरियाली के लिए करेगी. इस गांव की 75 वर्षीय महिला सरपंच गीता पांडेय ने बताया कि ग्राम सभा में सर्व-सम्मति से कर लागाने का फैसला लिया गया, जो एक नवंबर से लागू होगा. साथ ही पंचायत में हर वर्ष एक हजार पेड़ लगाने का भी फैसला लिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read