Bharat Express

Saharanpur: सरकारी कार्यालय में बैठकर बंदर ने चेक की फाइलें, पलटे तमाम पन्ने, SDM का दावा, वीडियो अधिवक्ता के चेंबर का

बेहट तहसील के एसडीएम दीपक कुमार ने दावा किया है कि बंदर एक अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर मेज पर बैठा था. इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है.

वीडियो ग्रैब (सोशल मीडिया)

Saharanpur Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक बंदर किसी ऑफिस में बैठा है और मेज पर रखी तमाम फाइलों के पन्ने पलट रहा है, मानो वह फाइलों की जांच कर रहा हो. इसी बीच कर्मचारी उसे खाने के लिए केला देते हैं लेकिन वह केले पर ध्यान भी नहीं देता और फाइलों के पन्ने पलटने लगता है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर बेहट तहसील का बताया जा रहा है.

मीडिया सूत्रो के मुताबिक ये वीडियो सहारनपुर के बेहट तहसील का है और बंदर तहसील के अंदर बैठकर तमाम फाइलों को चेक कर रहा है. सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें साफ दिख रहा है कि कोई सरकारी कार्यालय है और तमाम कर्मचारी कार्यालय में मौजूद हैं तो वहीं एक बंदर आराम से स्टूल पर बैठा है और मेज पर रखी फाइलों को एक-एक कर चेक कर रहा है. वह एक फाइल के पन्ने पलटता है और फिर उसे नीचे गिरा देता है और फिर से दूसरी फाइल चेक करने लगता है. मानो वह फाइलों में कुछ तलाश कर रहा हो. इसी बीच एक कर्मचारी उसे केला खाने के लिए देता है लेकिन वह केले की तरफ ध्यान भी नहीं देता और केला टेबल के नीचे गिरा देता है. फिर दूसरी अन्य फाइल के पन्ने पलटने लगता है.

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: Lucknow की मस्जिद में फिलिस्तीन के बेहतरी के लिए मांगी गई दुआ! शिया धर्मगुरु ने भगत सिंह से की हमास आतंकियों की तुलना

इस बीच वह कुछ पन्ने और फाइलों को नीचे गिराता हुआ भी दिखाई देता है. इस पर उसे हटाने के लिए एक कर्मचारी केला छील कर खाने के लिए देता है, लेकिन वह फिर भी केले की तरफ ध्यान नहीं देता और फाइलों को चेक करने में मगन दिखाई देता है. इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. किसी ने इस वीडियो को देखकर कहा है, “बहुत सख्त अधिकारी है…घूस (केला) भी नहीं ले रहा है… ” तो किसी ने कहा है, “बड़े सख्त अंदाज हैं. लगता है कि भ्रष्टाचार की पोल खोल कर ही मानेंगे. कई लोगों ने फल फूल का प्रलोभन दिया लेकिन बजरंग बली के दूत ठहरे बिलकुल ईमानदार और निष्पक्ष.” इस तरह से सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो के सहारे सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर हमला बोल रहे हैं.

वीडियो नहीं है सरकारी कार्यालय का

वहीं वायरल इस वीडियो को लेकर बेहट तहसील के एसडीएम दीपक कुमार ने दावा किया है कि यह वीडियो तहसील बेहट परिसर के किसी सरकारी कार्यालय का नहीं है. इसी के साथ ये भी कहा कि, बंदर एक अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर मेज पर बैठा था. इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read