Bharat Express

Nikita Rawal के घर से लाखों रुपए की लूट, गर्दन पर चाकू रखकर नौकर ने दी धमकी, एक्‍ट्रेस ने दर्ज कराई FIR

Nikita Rawal: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस निकिता रावल से लाखों रुपये की लूट हुई है. जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. ‘गरम मसाला’ और ‘ब्‍लैक एंड व्‍हाइट’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी निक‍िता से बंदूक की नोक पर 3.5 लाख रुपये लूटे गए हैं.

Nikita Rawal: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस निकिता रावल से लाखों रुपये की लूट हुई है. जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. ‘गरम मसाला’ और ‘ब्‍लैक एंड व्‍हाइट’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी निक‍िता से बंदूक की नोक पर 3.5 लाख रुपये लूटे गए हैं. निकिता ने बताया कि जब उन्होंने लुटेरों को रोकने की कोश‍िश की कि तो उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी गई है. एक्‍ट्रेस ने इस बाबत मुंबई पुलिस में FIR दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दो लोगों को ग‍िरफ्तार कर लिया है. लुटेरों में निक‍िता का एक नौकर भी शामिल है. एक्‍ट्रेस का कहना है कि नौकर ने उन्‍हें गर्दन काटने की धमकी दी थी.

इस तरह से दिया वारदात को अंजाम

रिपोर्ट्स के अनुसार, लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसा समय चुना, जब अभिनेत्री के घर के अधिकांश कर्मचारी घर पर मौजूद नहीं थे, ताकि उनके लिए चीजें आसान हो सकें. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए निकिता ने कहा कि वह गंभीर सदमे की स्थिति में थीं, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि डकैती उनके ही घर के कर्मचारियों द्वारा की गई थी.

नकद के साथ गहने भी लूटे

अभिनेत्री ने आगे कहा कि दुख की बात है कि कैसे लोग पहले भरोसा कमाते हैं और फिर इसका इस हद तक दुरुपयोग करते हैं. आप वास्तव में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं, जब कई गुंडे बंदूक की नोक पर आपकी गर्दन पर चाकू रखकर लगातार धमकियां दे रहे हों कि अगर ऐसा किया तो उसे काट दिया जाएगा. मैंने मांगों के आगे घुटने नहीं टेके. वे लगभग 3.5 लाख नकद और मेरे बहुत सारे आभूषण ले गए, जो मैंने बहुत मेहनत के बाद अपने लिए खरीदे थे.

पुलिस ने नौकर को किया ग‍िरफ्तार

पुलिस ने भी बताया है कि इस पूरी वारदात के पीछे घर का नौकर ही है. प्रमोद नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई की रहने वाली निकिता रावल ने साल 2010 में फिल्‍मों में डेब्‍यू किया था. वह कहती हैं, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि जिंदा हूं.’



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read