Bharat Express

Elon Musk: ट्विटर कर्मचारियों की नौकरी पर संकट के बादल, वर्कफोर्स आधा करने की तैयारी

एलन मस्क के भोजपुरी में ट्वीट पर हैरान जनता

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के कर्मचारियों की नौकरी पर संकट के बादल छा गए हैं. ट्विटर के मालिक बनते ही एलन मस्क ने  कई बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने सबसे पहले ट्विटर के सीईओ समेत चार टॉप अधिकारियों को नौकरी से हटा दिया है. अब वह ट्विटर के आधे कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की योजना बना रहे हैं.

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने बीते 27 अक्टूबर को ट्विटर इंक को खरीद लिया है. रिपोर्ट की माने तो लागत को कम करने के लिए एलन मस्क ट्विटर कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करने की योजना बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस छंटनी प्रक्रिया में 3700 लोगों की नौकरी पर सकंट बना हुआ है.

ट्विटर इंक ने अथॉरिटी को फाइल किए दस्तावेज में कहा था कि साल 2021 के अंत तक ट्विटर के पास 7,000 कर्मचारियों की संख्या थी लेकिन एलन मस्क अब कर्मचारियों की कुल संख्या को आधा करने की तैयारी जुट गए हैं और इसके लिए वह छंटनी करने वाले है. हालांकि, ट्विटर अधिग्रहण के एक दिन पहले  एक रिपोर्ट में एलन मस्क ने कर्मचारियों की छंटनी की बात से इनकार किया था.

वर्क फ्रॉम एनीवेयर पॉलिसी को उलटने का इरादा

ट्विटर दुनिया में अपने वर्क कल्चर के लिए भी जाना जाता है.एलन मस्क ने अपनी कंपनी की मौजूदा वर्क फ्रॉम एनीवेयर पॉलिसी को उलटने का भी इरादा किया है. उन्होंने कर्मचारियों को कार्यालयों में रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है. बता दें कि ट्विटर ने कोरोना के दौरान कई लोगों को हमेशा के लिए घर से काम करने की आजादी भी दे दी थी. लेकिन  इस नीति में  बदलाव किया जा रहा है.

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read