इजराइल में पीएम मोदी के दोस्त की सरकार
इजराइल में एक बार फिर बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार बन रही है. वो पांचवी बार इजरायल के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे. पीएम मोदी ने नेतन्याहू को उनकी जीत पर ट्वीट कर बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट कर नेतन्याहू को उनकी जीत पर चुनावी सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि ‘मैं भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए अपने संयुक्त प्रयासों को जारी रखने की आशा करता हूं’.
Mazel Tov my friend @netanyahu for your electoral success. I look forward to continuing our joint efforts to deepen the India-Israel strategic partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2022
मोदी की बधाई पर नेतन्याहू ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा ‘धन्यवाद मेरे दोस्त, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मैं इजराइल और भारत के बीच निरंतर सहयोग की आशा करता हूं’.
मोदी और नेतन्याहू की विचारधारा
दरअसल, हाल में ही दिवंगत हुए पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ही ऐसे राजनेता हैं. जिनकी पीएम नरेंद्र मोदी से दोस्ती की चर्चा पूरी दुनिया करती है.जैसे भारत में नरेंद्र मोदी निर्विवादित रूप से सबसे शक्तिशाली नेता हैं ठीक वैसे ही इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू की तूती बोलती है.
पीएम मोदी और नेतन्याके बीच दोस्ती की खास वजह ये है कि दोनों ही एक समान विचारधारा के हैं. जैसे पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी दक्षिणपंथी पार्टी कही जाती है ठीक उसी तरह नेतन्या के बीच दोस्ती की खास वजह ये है कि दोनों ही एक समान विचारधारा के हैं. जैसे पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी दक्षिणपंथी पार्टी कही जाती है ठीक उसी तरह नेतन्याहू खुद को दक्षिणपंथी बताते हैं.
पीएम मोदी इजरायल तो नेतन्याहू भारत में चर्चित
इन दोनों की दोस्ती में एक खास बात ये भी है कि जैसे नेतन्याहू भारत में खासे चर्चित हैं वैसे ही नरेंद्र मोदी भी इजरायल में बेहद लोकप्रिय हैं. इस बारे में न सिर्फ नेतन्याहू बल्कि पिछले चुनाव में उनकी जगह इजरायल के पीएम बने नेफ्ताली बेनेट भी ये पुष्टि कर चुके हैं.
पीएम मोदी जब पहली बार नेफ्ताली बेनेट से मिले तो उन्होंने कहा भी था कि पीएम मोदी आप इजराइल में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं. आइए और मेरी पार्टी ज्वॉइन कीजिए. बेनेट की इस बात पर पीएम मोदी ठहाके मारकर हंसने लगे. अब जब एक बार फिर से नेतन्याहू इजरायल के पीएम बने हैं तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इससे दोनों देशों के संबंधों में और निकटता बढ़ेगी.
-भारत एक्सप्रेस