Bharat Express

गाजा के अस्पताल पर रॉकेट से हमला, 500 लोगों की मौत, नेतन्याहू ने हमले से किया इनकार, कहा- हमास का रॉकेट हुआ मिसफायर

इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध भीषण रूप लेता जा रहा है. इस जंग में अब तक 4500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इसके अलावा कई हजार लोग घायल हैं और लाखों की संख्या में विस्थापित हो चुके हैं.

गाजा के अस्पताल पर रॉकेट से हमला

गाजा के अस्पताल पर रॉकेट से हमला

Israel Palestine Conflict: इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध भीषण रूप लेता जा रहा है. इस जंग में अब तक 4500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इसके अलावा कई हजार लोग घायल हैं और लाखों की संख्या में विस्थापित हो चुके हैं. इसी बीच मंगलवार देर रात गाजा के एक अस्पताल पर हुए हमले में करीब 500 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. इस हमले को लेकर हमास और इजरायल अलग-अलग दावे कर रहे हैं.

नेतन्याहू ने हमले से किया इनकार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के बाद बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ये हमला इजरायली सैनिकों ने नहीं किया है, बल्कि इस्लामिक जिहाद का रॉकेट मिसफायर होने से अस्पताल पर जा गिरा, जिससे लोगों की मौत हुई है. वहीं हमास इसे इजरायल की तरफ से किया गया हमला करार दे रहा है.

हमास के आतंकियों ने किया अस्पताल पर हमला- IDF

आईडीएफ ने जानकारी देते हुए बताया था कि पूरे विश्व को पता होना चाहिए कि गाजा में जो क्रूरतापूर्वक हमला किया गया है, उसे हमास के आतंकियों ने किया है, इजरायली सेना ने नहीं. जो लोग इजरायली बच्चों और नागरिकों की हत्या कर रहे हैं वे अपने बच्चों को भी मार रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायल ने अब मार गिराया हमास का टॉप कमांडर अबू मोहम्मद, गाजा में तेज हुई बमबारी

इजरायल के दौरे पर जो बाइडेन

इस के बीच आज (18 अक्टूबर) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के तेल अवीव पहुंचेंगे. वहीं दूसरी तरफ गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के बाद अरब देशों के नेताओं के साथ होने वाली जो बाइडेन की शिखर वार्ता को रद्द कर दिया गया है. इस बैठक में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास शामिल होने वाले थे.

हमले में 500 लोगों की हुई मौत

गाजा के मध्य में स्थित अल अहली अरबी बापटिस्ट अस्पताल पर एयर स्ट्राइक की गई. जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई. अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल, और अन्य फिलिस्तानी नागरिक मौजूद थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read