Bharat Express

Israel Hamas War: इजरायल ने अब मार गिराया हमास का टॉप कमांडर अबू मोहम्मद, गाजा में तेज हुई बमबारी

Hamas Commander Ayman Nofal Died: इजराइल और हमास की जंग के 11वें दिन इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने हमास के अब तक के सबसे हाई-प्रोफाइल शख्स अयमान नोफ़ल (Ayman Nofal) उर्फ अबू मोहम्मद को मार गिराया है.

Hamas Ayman Nofal

इजरायल के हवाई हमलों में हमास के टॉप कमांडर की मौत

Israel Hamas War update: पश्चिमी एशिया में छिड़ी इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) की जंग का आज 11वां दिन है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) 7 अक्टूबर को फिलिस्‍तीनी आतंकी समूह ‘हमास’ के इजरायल में किए गए भीषण हमले के बाद से ही फिलिस्‍तीन की गाजा पर लगातार बम बरसा रही हैं. अब तक हमास के कई कमांडर मारे जा चुके हैं. अभी वहां से एक और बड़ी खबर आई है.

हमास की ओर से कहा गया है कि इजरायल की बमबारी में उनके टॉप कमांडर अयमान नोफ़ल (Ayman Nofal) उर्फ अबू मोहम्मद की जान चली गई है. ऐसा हुआ है तो यह इजरायली सेना के लिए एक बड़ी कामयाबी है. दरअसल, सुरक्षा विशेषज्ञों ने अयमान नोफ़ल उर्फ अबू मोहम्मद को हमास का सबसे हाई-प्रोफाइल शख्स माना था, उसका मरना हमास के लिए बड़ा झटका साबित होगा.

अयमान नोफ़ल करवाता था भीषण हमले

इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने अभी अपने ट्विटर अकाउंट पर अयमान नोफ़ल (Ayman Nofal) को मार गिराने की पुष्टि कर दी है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने एक बयान जारी कर कहा- “हमने अभी-अभी हमास के टॉप कमांडर अयमान नोफ़ल को मौत के घाट उतार दिया है. नोफ़ल गाजा में हमास के सेंट्रल ब्रिगेड के कमांडर और सैन्य खुफिया दस्‍ते का हेड था. नोफ़ल ने इज़रायली नागरिकों के ख़िलाफ़ कई हमलों को अंजाम दिलवाया. वह इस आतंकवादी संगठन के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक था, और वह गिलाद शालिट के अपहरण की योजना में भी शामिल था.”

‘तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हमास को खत्म नहीं कर देते’

इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने आगे फिर दोहराया कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हमास को खत्म नहीं कर देते. स्‍थानीय मीडिया में बताया जा रहा है कि इजरायली फौज जमीनी कार्रवाई की तैयारी पूरी कर चुकी है और उसे सरकार से हरी झंडी का इंतजार है. इजरायल के डेढ़ लाख जवान गाजा कूच कर चुके हैं.

यह भी पढ़िए: इजरायल में वर्ल्ड लीडर्स का जमघट, जंग के बीच नेतन्याहू से मिलने क्यों पहुंच रहे बाइडेन, स्कोल्ज़ और मैक्रों

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन कल इजरायल पहुंचेंगे

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज मंगलवार सुबह घोषणा की कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन 18 अक्टूबर को इजरायल जाएंगे. यह ऐलान उन्होंने इजरायल के PM नेतन्याहू और अधिकारियों के साथ 7 घंटे से ज्यादा चली बातचीत के बाद किया. इस बीच अमेरिकी आर्मी के चीफ माइकल एरिक कुरिला भी इजरायल पहुंच चुके हैं.

इजरायल में अपने 11 हजार सैनिक तैनात करेगा अमेरिका!

अमेरिकन मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अमेरिका अपने 11 हजार सैनिक इजराइल में तैनात कर सकता है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकन सैनिक सीधे युद्ध नहीं लड़ेंगे, बल्कि इजराइल की सेनाओं को टेक्निकल और मेडिकल सपोर्ट देंगे.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read