Bharat Express

India Last Tea Shop: देश के आखिरी चाय की दुकान पर होता है UPI पेमेंट, आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा-जय हो

देश के आखिरी चाय की दुकान पर होता है UPI पेमेंट

सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा काफी एक्टिव रहते है अक्सर वे कुछ सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई रोचक वीडिया या फोटो शेयर करते रहते हैं. वो जो भी चीज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं लोग को खूब पसंद करते है. हाल ही में उन्होंने (Anand Mahindra) चाय की एक दुकान की फोटो शेयर की है. लोगों को ये फोटो काफी पसंद आ रही है. ये कोई आम चाय की दुकान नहीं है.

ये देश की ऐसी चाय की दुकान है, जो धरती से 10500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. इसे देश की आखिरी चाय की दुकान कहा जाता है. यह चाय की दुकान इन दिनों चर्चा में है क्योंकि इसके काउंटर पर UPI बारकोड रखा हुआ दिखाई दे रहा है. इसका मतलब ये जाहिर होता है कि इतनी ऊंचाई पर भी आप ‘डिजिटल पेमेंट’ कर सकते हैं. इसे देख देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट करते हुए लिखा , ‘जय हो.’

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है. फोटो में बोर्ड पर लिखा है ‘भारत की आखिरी चाय की दुकान’. फोटो में यूपीआई (UPI) बारकोड व दुकान के मालिक भी दिख रहे है.’ जब इसे ट्वीट पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने देखा तो वे खुद को खुशी प्रकट करने से रोक नहीं पाए. और उन्होंने लिखा कि तस्वीर भारत के डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम के दायरे और पैमाने को दर्शाती है, जय हो!’

 

-भारत एक्सप्रेस

 

 

 

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read