Money Rain in Cech Republic: आज के वक्त में पैसा लोगों के लिए सबसे ज्यादा कीमती होता है, जिसे कमाने के लिए लोग दिन रात मेहनत मशक्कत करते रहते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि यहीं पैसा अगर आसमान से गिरने लगे तो क्या हो. कुछ ऐसा ही अब हो भी गया है. अचानक आसमान से पैसों की बारिश होने लगी, नतीजा ये कि लोगों के बीच इस पैसे को लूटने के लिए भगदड़ मच गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, चेक रिपब्लिक के जाने-माने शख्स और टेलीविजन होस्ट कामिल बार्टोशेक ने हेलीकॉप्टर से करोड़ों रुपयों की बरसात की है. कामिल ने शुरू में एक प्रतियोगिता के माध्यम से एक भाग्यशाली विजेता को सारा पैसा देने का प्लान बनाया था. ऐसे में वह लकी शख्स बनने के लिए प्रतिभागियों के लिए चुनौती पैसे खोजने के लिए काज़मा की फिल्म ‘वनमैनशो: द मूवी’ में छिपे एक कोड को समझने की थी. इस कोड को कोई भी नहीं समझ सका.
View this post on Instagram
जनता को पैसे बांटने का बनाया था प्लान
ऐसे में काजमा को पैसा भी देना था तो उन्होंने दूसरा जुगाड़ निकाला. काजमा ने एक वैकल्पिक रणनीति तैयार की. उन्होंने प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी प्रतियोगियों के बीच पैसे वितरित करने का निर्णय लिया. रविवार की सुबह, उन्होंने एक ईमेल भेजा जिसमें उस स्थान के बारे में एन्क्रिप्टेड डिटेल्स था जहां वह पैसे मिलेंगे.
इसके बाद काजमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो पोस्ट किया और इसे दुनिया की पहली वास्तविक “पैसे की बारिश” करार दिया. उन्होंने गर्व से घोषणा की कि चेक गणराज्य में एक हेलीकॉप्टर से बिना किसी चोट या मृत्यु के दस लाख डॉलर (8 करोड़, 32 लाख रुपये) गिराए गए थे.
पहले ही लोगों को दे दी थी जानकारी
काजमा ने पहली ही बता दिया था कि वे दस लाख डॉलर से भरा कंटेनर ले जाने वाला एक मालवाहक हेलीकॉप्टर चेक रिपब्लिक में उड़ान भरेगा और इस कंटेनर में नीचे एक बड़ा दरवाजा था जो अचानक खुल जाता था और पैसा देश भर में कहीं निकलता है. इसी को जब हवा में खोला गया था तो वो जनता के लिए पैसों की बारिश होने लगी थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.