Bharat Express

US Shooting: रेस्टोरेंट में घुसकर सिरफिरे ने बरसाईं गोलियां, कौन है 22 लोगों की जान लेने वाला ये खूंखार हत्यारा

US news: अमेरिका में बीती रात 3 जगहों पर गोलीबारी हुई. जहां ल्यूइस्टन के एक रेस्टोरेंट में 22 लोगों को गोली मारकर मार डाला गया. दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालात गंभीर है.

US mass shooting

अमेरिका के ल्यूइस्टन, मेन के एक रेस्टोरेंट में बुधवार की रात मास शूटिंग में 22 लोगों की मौत हो गई है. ये शख्स CCTV में कैद हुआ.

US Maine mass shooting: अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना ने कोहराम मचा दिया. यहां मैंने (Maine) के ल्यूइस्टन (Lewiston) में बीती रात बंदूकधारी शख्‍स ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और 22 लोगों की हत्‍या कर दी. उसकी गोलियों से करीब 60 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. अमेरिकन पुलिस हमलावर की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है और पुलिस ने स्‍थानीय लोगों से छिपकर रहने को कहा है.

पुलिस ने हमलावर की कुछ तस्‍वीरें भी जारी की हैं, जिसकी पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई है, उसके हाथ में राइफल नजर आ रही है. पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज मेंटल हॉस्पिटल में चल रहा था. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, स्‍टेट पुलिस ने अपने बुलेटिन में बताया कि 40 साल का रॉबर्ट रजिस्टर्ड गन इंस्ट्रक्टर है. वह लोगों को बताता था कि किस तरह बंदूक का इस्तेमाल करना है. बताया जा रहा है कि वो सेना से रिटायर है और उसे घरेलू हिंसा के मामले में पहले गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

3 अलग-अलग कमर्शियल सेंटर्स में हमला

पुलिस के एक बयान में गुरुवार को कहा गया कि अमेरिका में गोलीबारी 3 जगह रात को करीब 8 बजे हुई, जब लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मौजूद थे. एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ ने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक हमलावर की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं और लिखा है कि वह फरार है. तस्वीरों में भूरे रंग की हुडी और जींस पहने एक दाढ़ी वाले हमलावर को गोलीबारी की स्थिति में हथियार पकड़े हुए दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि इसी हमलावर ने 3 अलग-अलग कमर्शियल सेंटर्स में गोलीबारी की. जहां गोलीबारी की गई, उनमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्‍टोरेंट और एक वॉलमार्ट सेंटर शामिल है.

यह भी पढ़िए: Israel Hamas War: इजरायल के ‘गाजा प्लान’ का खुलासा, करीब 23 लाख लोगों को इजिप्ट में शिफ्ट करने की तैयारी में है इजरायली सेना

जो बाइडेन ने गवर्नर और अधिकारियों से की बात

बता दें कि अमेरिका में ल्यूइस्टन (Lewiston), एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मैंने (Maine) के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से लगभग 35 मील (56 किमी) उत्तर में है. गोलीबारी की घटना से व्हाइट हाउस को अवगत करा दिया गया है, व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मैंने के गवर्नर जेनेट मिल्स, सांसद और अधिकारियों ने इस घटना पर चर्चा की.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read