इजरायली पीएम नेतन्याहू ने समझौते से किया इनकार
इजरायल-हमास के बीच शुरू हुए युद्ध कको तीन सप्ताह से भी अधिक समय हो गया है. इजरायल ने एयर स्ट्राइक के बाद अब जमीनी युद्ध को शुरू कर दिया है. जिसमें इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में घुसकर हमास के आतंकियों को ढेर करने में जुटी हुई है. इजरायली सेना के टैंक गाजा पट्टी में एंट्री कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक इजरायली पत्रकार ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें IDF के सैनिक गाजा में इजरायली झंडा फहरा रहे हैं.
गाजा पट्टी में इजरायली सेना ने झंडा फहराया
इजरायली पत्रकार हनन्या नफ्ताली ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ” इजरायली सैनिकों ने गाजा पट्टी में इजरायल का झंडा फहराया, जैसे निया ने ISIS को हराया, वैसे ही हम हमास को हरा रहे हैं. कट्टरपंथी इस्लाम मानवता का दुश्मन है. इजरायल इस दुनिया को एक बेहतर जगह बना रहा है.”
“हमास के खिलाफ जंग अभी और चलेगी”
इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ जंग अभी और चलेगी, ये काफी कठिन लड़ाई है. हमास ने कहा कि इजरायल बंधक बनाए गए सभी फिलिस्तीनियों को रिहा करे, उसके बदले में वह भी इजरायली नागरिकों को रिहा कर देगा.
नेतन्याहू ने आगे कहा कि कुछ पल ऐसे भी आते हैं, जब देश के सामने दो संभावनाएं होती हैं, करो या मरो. इस समय इजरायल उसी तरह की कड़ी परीक्षा से गुजर रहा है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि इसका अंत बहुत जल्द होगा और इजरायल विजेता बनेगा.
“दुश्मनों को खोज कर मारेंगे”
बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते शनिवार को कहा था कि IDF सैनिकों ने दूसरे चरण के युद्ध की शुरुआत कर दी है. हमास के लड़ाकों के खिलाफ अंडरग्राउंड ऑपरेशन शुरू हो गया है. नेतन्याहू ने कहा कि दुश्मन चाहे जमीन के अंदर या फिर आकाश और पाताल में छिपे हों, उन्हें खोज निकालेंगे और खत्म करेंगे. गाजा पर हुई बमबारी को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि शुक्रवार की देर शाम सेना गाजा में घुसी थी. यह युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत थी. हमने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया. हमने संतुलित तरीके से यह फैसला लिया है.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.