प्यार में सब जायज
राजस्थान के भरतपुर में एक टीचर ने अपनी स्टूडेंट से शादी करने के लिए अपना जेंडर चेंज करा लिया. ऐसा करने के लिए उसे 2 बार मेडिकल सर्जरी से गुजरना पड़ा.
कहा जाता है प्यार में सबकुछ जाइज होता है. प्यार का ना कोई धर्म होता है ना हीं जाति और ना ही कोई बाउंड्री. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के भरतपुर से सामने आया है. जहां एक शिक्षिका ने अपनी छात्रा से शादी करने के लिए अपना जेंडर बदलवा लिया. टीचर का नाम पहले मीरा था जो अपना जेंडर चेंज करवाकर अब आरव कुंतल बन चुकी हैं.
टीचर मीरा और कल्पना की मुलाकात स्कूल में शारीरिक शिक्षा विषय की कक्षाओं के दौरान हुई थी. पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. मीरा को पढ़ाते-पढ़ाते कल्पना से गहरा प्यार हो गया. धीरे-धीरे कल्पना भी मीरा को दिलो जान से चाहने लगी. उन दोनों का प्यार धीरे-धीरे और गहरा होता जा रहा था. दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का मन बना लिया. क्योंकि दोनों का जेंडर समान था इसलिए शादी करने से पहले मीरा ने जेंडर चेंज करवार लिया और लड़की से लड़का बन गईं.
प्यार में सब कुछ जायज
मीरा अब आरव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “प्यार में सब कुछ जायज है, इसलिए मैंने अपना लिंग बदल लिया है. उन्होंने बताया कि स्कूल में खेल के मैदान में बातचीत के दौरान उन्हें कल्पना से प्यार हो गया था लेकिन वह हमेशा से एक लड़का बनना चाहते थे. उन्होंने बताया कि वो एक लड़की के रुप में पैदा हुई थी लेकिन वो हमेशा से एक लड़का बनना चाहती थी. उन्होेंने बताया कि इसके लिए उन्होंने दिसंबर 2019 में पहली बार सर्जरी कराई थी. इसके बाद हाल ही में उन्होंने दूसरी सर्जरी कराई और कल्पना से शादी करके उन्हें हमेशा के लिए अपनी जिंदगी का हमसफर बना लिया.
कबड्डी खिलाड़ी हैं कल्पना
पेशे से टीचर आरव की पत्नी कल्पना एक कबड्डी खिलाड़ी हैं. उन्होेंने राज्य स्तर पर कब़ड्डी खेली है. बताया यह भी जा रहा है कि, वो अगले साल जनवरी में एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाने की तैयारी कर रही हैं. खेल के मैदान से ही आरव और कल्पना की लव स्टोरी शुरु हुई थी, जो कुछ दिन पहले 4 नवंबर को शादी जैसे पवित्र रिश्ते में तब्दील हो चुकी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.