Bharat Express

सियासत का एक रंग ये भी… जब BJP प्रत्याशी ने निर्दलीय उम्मीदवार के छुए पैर

भाजपा ने हाल ही में कांग्रेस का हाथ छोड़ साथ आए गिर्राज सिंह मलिंगा को भी टिकट दिया है. बीजेपी ने उन्हें बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.

Rajasthan Election

Rajasthan Election

Rajasthan Election: राजस्थान के शाहपुरा में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में एक अजीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, यहां बीजेपी प्रत्याशी लालाराम बैरवा ने पूर्व बीजेपी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल के पैर छुए. इसके बाद कैलाश मेघवाल ने उन्हें विजय भवः का आशीर्वाद दिया.

कैलाश मेघवाल बीजेपी से बने थे विधायक

बता दें कि शाहपुरा आरक्षित क्षेत्र से कैलाश मेघवाल साल 1993, 2013 और 2018 में विधायक बने. हालांकि, इस साल पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर लगे आरोपों के चलते कैलाश मेघवाल का टिकट काट दिया गया. इसके बाद वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार बीजेपी ने यहां से नए चेहरे लाला राम पर दांव आजमाया है. जब लाला राम नामांकन के लिए पहुंचे तो उन्होंने कैलाश मेघवाल को वहां देखा. इसके बाद उन्होंने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें: ‘महादेव’ पर ‘महाभारत’, सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा सीएम भूपेश बघेल का नाम, भाजपा-कांग्रेस में तनातनी

बीजेपी ने जारी की छठी लिस्ट

बता दें कि कई दौर की बैठक के बाद बीजेपी ने छठी सूची जारी कर दी है. इसमें तीन उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं. बीजेपी ने बाड़मेर से दीपक कड़वासरा, बारी से गिर्राज सिंह मलिंगा और पचपदरा से अरुण मराराम चौधरी को टिकट दिया है. बीजेपी की ये लिस्ट इसलिए खास है

भाजपा ने हाल ही में कांग्रेस का हाथ छोड़ साथ आए गिर्राज सिंह मलिंगा को भी टिकट दिया है. बीजेपी ने उन्हें बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. बताते चलें कि बीजेपी ने राजस्थान के 200 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read