आशुतोष टंडन (फाइल फोटो)
Ashutosh Tandon Passes Away: यूपी के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. वह पूर्व सांसद लालजी टंडन के बेटे और 2017 से 2022 तक योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री थे. गोपाल जी के नाम से मशहूर आशुतोष टंडन फेफड़ों में संक्रमण और फिर डेंगू होने के बाद पिछले कुछ महीनों से अस्पताल में भर्ती थे. गुरुवार को उनके परिवार के सदस्यों ने टंडन के निधन की खबर दी. जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार के पूर्व मंत्री का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था.
गोपाल भइया हम सबको छोड़ कर चले गये
— Ashutosh Tandon (@GopalJi_Tandon) November 9, 2023
2001 – 2006 तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक रहे टंडन
बता दें कि टंडन का जन्म 12 मई 1960 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राजनीतिज्ञ लालजी टंडन के घर हुआ था. उन्होंने 1980 में लखनऊ विश्वविद्यालय से कला स्नातक की डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि हासिल की. उन्होंने 6 मई 1982 को मधु टंडन से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी है. अगर कार्यक्षेत्र की बात करें तो टंडन को 2001 – 2006 तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का निदेशक नियुक्त किया गया था. 2014 में, टंडन ने लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर जूही सिंह को 26,459 वोटों से हराया.
यह भी पढ़ें: Supreme Court: सांसद और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों को लेकर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, दिए ये निर्देश
2017 में, आशुतोष टंडन ने सपा-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार अनुराग भदोरिया को रिकॉर्ड 79,230 वोटों से हराया था. टंडन को तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय में नियुक्त किया गया था. इसके बाद साल 2019 में उनका पोर्टफोलियो बदल दिया गया. टंडन को शहरी विकास विभाग आवंटित किया गया था. 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में, टंडन ने लखनऊ पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अनुराग भदौरिया को 49017 वोटों से हराकर तीसरी बार जीत हासिल की.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.