Bharat Express

Maharashtra Election Result: संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- ‘चुनाव के नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है’

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कुछ गड़बड़ी हो रही है और यह जनता का फैसला नहीं बल्कि एक साजिश का हिस्सा लगता है.

Sanjay Raut

संजय राउत.

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कुछ गड़बड़ी हो रही है और यह जनता का फैसला नहीं बल्कि एक साजिश का हिस्सा लगता है. राउत ने दावा किया कि महायुति 215 सीटों पर आगे है जबकि एमवीए 61 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. उन्होंने आगे कहा-“दो दिन पहले अडानी के खिलाफ वारंट निकला था और बीजेपी की पोल खुल गई थी, इसे छिपाने के लिए यह सब किया गया है.”

हमारी 4-5 सीटें चुराई गईं: संजय राउत

संजय राउत ने आरोप लगाया कि मुंबई अब गौतम अडानी के प्रभाव में जा रही है और राज्य की जनता के मन को सही से समझा गया था. उन्होंने कहा कि “हमारी 4-5 सीटें चुराई गई हैं” और आरोप लगाया कि चुनाव में नोटों की मशीनें लगाई गई थीं. राउत ने यह भी कहा कि, “जिस राज्य में सबसे बड़ी बेईमानी हो, उस राज्य की जनता को बेईमान नहीं ठहराया जा सकता.”

‘शिंदे के सभी उम्मीदवार कैसे जीत रहे हैं’: संजय राउत

संजय राउत ने यह भी सवाल उठाया कि एकनाथ शिंदे के सभी उम्मीदवार कैसे जीत रहे हैं. उन्होंने बीजेपी की रणनीति पर निशाना साधते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में मोदी और शाह ने भी यही किया था, कि विपक्ष को कांग्रेस के नेता का पद न मिले. अब यही रणनीति महाराष्ट्र में अपनाई गई है, ताकि विधानसभा में कोई विपक्षी नेता न हो. यह हमेशा बीजेपी की रणनीति रही है.”

यह जनता का निर्णय नहीं

संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाते हुए कहा, “ये नतीजे महाराष्ट्र की जनता पर थोपे गए हैं. हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता का मन क्या है, और यह असंभव है कि ऐसा निर्णय जनता का हो.” लाडकी बहन योजना के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “यहां सब लाडले हैं-लाडले भाई, लाडले नाना जी, और लाडले दादा जी. हम जानते हैं कि यहां क्या चल रहा है, यह निर्णय जनता का नहीं है.”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read