इलाहाबाद हाईकोर्ट: ज्ञानवापी मामला की सुनवाई आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई. कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद 28 नवंबर तक सुनवाई को टाल दिया. यह मामला ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण ASI यानी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कराए जाने से जुड़ा है. निचली अदालत से दिए गए सर्वेक्षण के आदेश पर हाईकोर्ट ने 30 नवंबर तक रोक लगा रखी. सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने याचिका दाखिल की है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.