Bharat Express

Israel Hamas War: वेस्ट बैंक पर IDF ने किया हमला, हमले में 18 फिलिस्तीनियों की मौत, गाजा ने कहा हमले में हो रही बढ़ोतरी

इजरायल पर हमास के हमले के बाद से ही इजरायली सेना गाजा पट्टी में आतंकियों के ठिकाने पर बमबारी कर रही है. अब तक इस युद्ध में करीब 15 हजार लोग मारे जा चुके हैं.

वेस्ट बैंक पर इजरायल का हमला

वेस्ट बैंक पर इजरायल का हमला

इजरायल पर हमास के हमले के बाद से ही इजरायली सेना गाजा पट्टी में आतंकियों के ठिकाने पर बमबारी कर रही है. अब तक इस युद्ध में करीब 15 हजार लोग मारे जा चुके हैं. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. इसी कड़ी में इजराली सेना ने फिलिस्तीनी शहर जेनिन पर हमला किया है. जिसमें आतंकियों के साथ भिड़ंत के दौरान 18 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वेस्ट बैंक में अलग-अलग हमले में 18 नागरिकों की मौत हुई है. गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल की ओर से किए जा रहे हमलों में बढ़ोतरी हुई है.

पूरी रात गोली चलने की आवाजें आती रहीं

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि शरणार्थी शिविर के आसपास हथियारों से लैस बंदूकधारियों और आईडीएफ के बीच जमकर गोलीबारी हुई. कई घंटों तक चली इस लड़ाई में पूरी रात गोली चलने की आवाजें आती रहीं.

20 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है

इजरायल की सेना ने कहा कि उसने शहर में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था. सशस्त्र आतंकवादियों के एक ग्रुप पर हमला करने के लिए ड्रोन की मदद ली गई. इस दौरान छापेमारी में 20 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार जब्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- India Pakistan: पाक की कैद से छूटे 80 भारतीय मछुआरे अटारी-वाघा बॉर्डर से स्वदेश लौटे, सामने आया VIDEO

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि हमले में एक 15 साल का लड़का भी मारा गया है. वेस्ट बैंक में कई जगहों पर ये झड़प हुई हैं. जिसमें थलहम, नब्लस और हेब्रोन के साथ-साथ क्षेत्र के मुख्य शहर रामल्ला के बाहरी इलाके में मौतें हुईं हैं.

10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की इजरायली हमलों में मौत हुई है. जिनमें 40 फीसदी बच्चे हैं. बुनियादी जरूरतों का सामान खत्म हो रहा है. बमबारी के चलते पूरे के पूरे इलाके तबाह हो गए हैं.

150 आतंकियों को किया ढेर

वहीं IDF ने कहा है कि उसकी 401वीं ब्रिगेड ने हमास की शाती बटालियन की चौकी बद्र को तहस-नहस कर दिया है. जिसमें 150 आतंकी मारे गए हैं. 401वीं ब्रिगेड की टीम ने शाती बटालियन के क्षेत्र में हमला किया. जहां उसने 150 आतंकियों को ढेर कर दिया. इसके साथ ही उत्तरी गाजा में हमास के ठिकानों पर कब्जा किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read