Bharat Express

Gonda News: “क्लास के स्टूडेंट को हाथ-पैर तोड़ने की दी थी धमकी…8वीं में तीन बार फेल हुआ”, छात्रों के सामने बृजभूषण शरण सिंह ने खुद को बताया दबंग

कुश्ती संघ के चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि 27 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. उसके बाद चुनाव होगा और हमारे प्रत्याशी संजय सिंह ही जीतेंगे कोई दूसरा नहीं जीतेगा.

Brij Bhushan

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)

Gonda News: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कैसरगंज से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्‍ती संघ के पूर्व अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह छात्रों के सामने अपनी दबंगई का गुणगान गाते दिखे हैं. एक इंटर कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में हिस्सा लेते हुए बीजेपी सांसद ने अपने बारे में बोलते हुए कहा कि,” शुरुआत से ही उनका दबदबा कायम है.” उन्होंने कहा कि कक्षा 8 में वह तीन बार फेल हुए. परीक्षा के दौरान बगल में बैठे छात्र से कॉपी लिखने के लिए कहा, इस पर उसने मना कर दिया था. इसके बाद उन्होंने उसके हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दे डाली थी.

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों को सम्‍मानित करते हुए भाजपा सांसद ने छात्रों को मोटिवेट किया और कहा, “मैं कक्षा 8 में तीन बार फेल हुआ और परीक्षा के दौरान मैंने दूसरे विद्यार्थी से अपनी उत्तर पुस्तिका लिखने को कहा, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो मैंने उसको धमकी देते हुए कहा कि, स्कूल के बाहर आपका हाथ पैर तोड़ देंगे.” बीजेपी सांसद ने खुद को दबंग बताते हुए कहा, “मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं शुरुआत से ही गुंडा था और दबदबा मेरा लगातार कायम है.”

ये भी पढ़ें- UP Link Expressway: यूपी में दो नए ल‍िंक एक्‍सप्रेसवे का होगा निर्माण, CM योगी ने कार्ययोजना तैयार करने के द‍िए न‍िर्देश

एक साल से बंद हैं कुश्ती की गतिविधियां

कुश्ती के सम्बंध में मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ओलंपिक में जरूर चार-पांच नहीं तो एक या दो मेडल अवश्य आएंगे. भारत की कुश्ती अब ऊपर जा चुकी है. इस परिस्थिति में भी मेडल अवश्य आएंगे. इसी के साथ कहा कि एक साल से कुश्ती की सारी गतिविधियां बंद हैं. उसके बाद भी मुझे पूर्ण विश्वास है. इसी के साथ उन्होंने महिला पहलवानों द्वारा किए गए विरोध और धरना प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस दौरान जो डिस्टरबेंस किया गया उसका असर देश की कुश्ती पर पड़ा. आज भी मेरी यही मांग है जब भी राष्ट्रीय खेल घोषित हो तो कुश्ती ही हो.

27 को है सुनवाई

इस मौके पर कुश्ती संघ के चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि 27 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. उसके बाद चुनाव होगा और हमारे प्रत्याशी संजय सिंह ही जीतेंगे कोई दूसरा नहीं जीतेगा. माता लक्ष्मी पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी सांसद ने सपा नेता पर हमला बोला और कहा कि, अगर अखिलेश यादव ऐसे बयान का समर्थन कर रहे हैं तो उनका नुकसान होगा, क्योंकि देश की जनता देवी देवताओं का अपमान नहीं सह सकती.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read