रघुराज सिंह शाक्य (फोटो- सोशल मीडिया)
Mainpuri Bypolls: बीजेपी ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. कई दिनों से इस सीट पर सपा की उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ अपर्णा यादव को उतारे जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, पार्टी ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवपाल सिंह यादव के करीबी रघुराज सिंह शाक्य को मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया है. साथ ही पार्टी ने रामपुर और खतौली उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है.
बीजेपी ने राजकुमारी सैनी को खतौली से उम्मीदवार बनाया है जबकि रामपुर से आकाश सक्सेना पर पार्टी ने भरोसा जताया है. इसके अलावा, पार्टी ने बिहार की कुरहानी सीट से केदार प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. राजस्थान की सरदारशहर सीट से अशोक कुमार पिंचा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी ने ब्रह्मानंद नेताम को उम्मीदवार बनाया है.
अपर्णा को टिकट देने की लगती रहीं अटकलें
मैनपुरी की सीट से मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म रहा था. दरअसल, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से अपर्णा यादव ने मुलाकात की थी जिसके बाद मैनपुरी में देवरानी बनाम जेठानी की सियासी जंग को लेकर कानाफुसी तेज हो गई थी.
ये भी पढ़ें: जानिए कितने करोड़ रुपए की मालकीन यादव, फिर भी 14 लाख का कर्ज बकाया
शिवपाल के करीबी रघुराज
हालांकि, पार्टी ने मैनपुरी ने दो बार के सांसद और शिवपाल यादव के करीबी रहे रघुराज सिंह शाक्य को चुनाव मैदान में उतारकर संकेत दिया है कि पार्टी मैनपुरी के उपचुनाव में कांग्रेस-बीएसपी की तरह सपा को वॉक ओवर नहीं देगी. रघुराज शाक्य ने इसी साल प्रसपा का दामन छोड़ दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके पहले, रघुराज सपा का दामन छोड़कर शिवपाल यादव की पार्टी में शामिल हो गए थे. वहीं, रामपुर में आजम खान के खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाले आकाश सक्सेना को पार्टी ने उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस-बीएसपी नहीं उतारेगी उम्मीदवार
दूसरी तरफ, कांग्रेस ने यूपी की तीन सीटों पर होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है. वहीं, मायावती की पार्टी बसपा ने भी यूपी की इन सीटों पर उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है. इन सीटों पर पांच नवंबर को होने वाले उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.