Bharat Express

MP Exit poll: मध्य प्रदेश में तीसरी ताकत बनकर उभरा BSP-GGP गठबंधन, जानिए किसको होगा फायदा और किसे नुकसान?

MP Exit poll: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 5 राज्यों में मतदान खत्म हो चुके हैं. अब पूरे देश की निगाहें 3 दिसंबर को आने वाले परिणामों में पर टिकी हुई हैं.

MP Exit poll 2023

बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

MP Exit poll: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 5 राज्यों में मतदान खत्म हो चुके हैं. अब पूरे देश की निगाहें 3 दिसंबर को आने वाले परिणामों में पर टिकी हुई हैं. चुनाव को लेकर एग्जिल के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. जिसमें जीत और हार का अनुमान लगाया है. हालांकि जनता का फैसला क्या होगा? ये नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा. इसी बीच मध्य प्रदेश में किए गए इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का दावा किया जा रहा है. जिसमें बीजेपी को 140 से 162 सीटें मिलने की उम्मीद है.

बीजेपी को मिल सकता है पूर्ण बहुमत

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 68 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है. दोनों पार्टियों में वोट शेयर का अंतर 6 प्रतिशत है, लेकिन सीटों में दोगुने का फासला दिखाई दे रहा है.

दो सीटें जीत सकता है गठबंधन

दूसरी तरफ एग्जिट पोल में बीएसपी और जीजीपी को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. इस गठबंधन को 6 फीसदी वोट के साथ 0-2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश में ये गठबंधन तीसरी ताकत बनकर उभरा है. बसपा-जीजीपी गठबंधन और अन्य के वोट शेयर जोड़ लें तो ये बीजेपी और कांग्रेस के वोट शेयर में छह फीसदी के अंतर से सीधे दोगुना है.

यह भी पढ़ें- Bhupesh Baghel Letter to PM: नतीजों से ठीक पहले भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग

बसपा-जीजीपी की भूमिका प्रभावी

बसपा-जीजीपी का गठबंधन और अन्य दलों की भूमिका चुनाव में कैसे प्रभावी हो गई है, इसे रीजनल ऑंकड़ों से समझा जा सकता है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार चंबल क्षेत्र में बीजेपी को 43 और कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. चंबल रीजन में दोनों दलों के वोट शेयरिंग में 3 फीसदी का अंतर दिखाई दे रहा है. अन्य दलों को इस क्षेत्र में 17 फीसदी वोट मिल रहा है. इसके अलावा अगर बुंदेलखंड की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस के वोट शेयर में 5 फीसदी का अंतर है. अन्य पार्टियों को 15 प्रतिशत वोट मिलने की बात कही गई है.

बुंदेलखंड और चंबल में BSP मजबूत

बुंदेलखंड और चंबल ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बीएसपी की स्थिति काफी मजबूत है. इन इलाकों में अन्य दलों को जो वोट गया है उसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है. बता दें कि 230 विधानसभा सीट वाले मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read