18 और 19 नवंबर को भारत ‘नो मनी फॉर टेरर’ कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा. ये कॉन्फ्रेंस दिल्ली के ताज होटल में होने जा रही है. गृह मंत्रालय के मुताबिक इस सम्मेलन का उद्देश्य पेरिस (2018) और मेलबर्न (2019) में अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा आयोजित पिछले दो सम्मेलनों में आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने से संबंधित चचार्ओं को आगे बढ़ाना है. प्रधानमंत्री मोदी इसकी एक बैठक का शुभारंभ करेंगे और गृहमंत्री अमित शाह बैठक में दोनो दिन मौजूद रहेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.