प्रतीकात्मक तस्वीर
US Shooting: अमेरिका में लास वेगास में स्थित नेवादा विश्वविद्यालय के परिसर में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए घटना के बारे में जानकारी दी है. घटनास्थल पर तीन लोग मृत पाए गए और एक घायल हो गया. हालांकि, घटना में संदिग्ध हमलावर की मौत हो चुकी है. वहीं एक घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमले का कारण स्पष्ट नहीं
संदिग्ध हमलावर द्वारा इस तरह की घटना के पीछे क्या मकसद था यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लास वेगास में अधिकारी अभी भी गोलीबारी के बाद नेवादा विश्वविद्यालय परिसर में इमारतों को खाली करा रहे थे. पुलिस ने नागरिकों से हमला वाले क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा है. वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, वे लास वेगास की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
US: Three killed, one injured after shooting on University of Nevada campus in Las Vegas
Read @ANI Story | https://t.co/ikbRLEVkxN#LasVegas #US #shooting #UniversityofNevada pic.twitter.com/CqdRRYi1jX
— ANI Digital (@ani_digital) December 7, 2023
क्या कहा प्रत्यक्षदर्शी ने
एक प्रत्यक्षदर्शी छात्र के मुताबिक, “मैं बाहर बैठा था, मैं बस नाश्ता कर रहा था. मैंने तीन तेज आवाजें सुनीं और मुझे लगा, ओह, यह क्या था? इसके बाद पुलिस आई, फिर मैं अंदर भाग गया. दो मिनट के बाद, और गोलियां चलीं. मैं बेसमेंट में भाग गया, और मैं वहां 20 लोगों के साथ था,” छात्र ने आगे कहा, “मैं बस बहुत सारी शॉट्स सुन रहा था.”
इसे भी पढ़ें: PM Modi की दोस्त ने चीन को दिया बड़ा झटका, BRI प्रोजेक्ट को कहा- बाय बाय
अब कोई खतरा नहीं
पुलिस ने कहा कि गोलीबारी से यूनिवर्सिटी परिसर में मौजूद छात्र सहम गए थे. हालात के देखते हुए पुलिस ने कई छात्रों को अपनी गाड़ियों से परिसर से बाहर निकाला है. वहीं पुलिस ने गोलीबारी से प्रभावित लोगों के लिए एक हॉटलाइन भी स्थापित की है. इसके साथ ही यह भी बताया है कि अब कोई खतरा नहीं है. हालांकि, पुलिस अभी भी किसी खतरे को देखते हुए अलर्ट है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.