Bharat Express

Pakistani Bride Javeria Khanam: भारत की बहू बनने जा रही पाकिस्तान से आई जावेरिया की शादी में परोसे जाएंगे ये व्यंजन

भारत पहुंची जावेरिया जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी को लेकर तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं.

जावेरिया खानम मंगेतर समीर खान के साथ

Pakistani Bride Javeria Khanam: पाकिस्तान से भारत आई जावेरिया खानम की उनके मंगेतर समीर खान से 6 जनवरी को शादी होने जा रही है. साल 2018 में जावरिया खान की सगाई समीर खान से हुई थी. पाकिस्तानी नागरिक जावेरिया खानम को शादी करने के लिए भारत सरकार ने 45 दिन का वीजा दिया है. जावेरिया पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं. वह और उनके मंगेतर समीर दोनों ही इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं.

हालांकि,जावेरिया खानम को भारत ने दो बार वीजा देने से मना कर दिया था. लेकिन अब भारत पहुंची जावेरिया जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी को लेकर तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं. दोनों की शादी कोलकाता में होने जा रही है. मेहमानों के स्वागत के लिए हर तरह की तैयारी की जा रही है. वहीं उनके खाने पीने की भी विशेष व्यवस्था की गई है.

मेनू में ये खास व्यंजन

शादी के मेनू में जहां कोलकाता बिरयानी जैसे व्यंजन के अलावा बंगाली गोलगप्पे को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं जावेरिया के मंगेतर समीर खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “अभी हम अपने परिवार और अहम दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं उसके बाद मैं उसको उन जगहों पर लेकर जाऊंगा जहां पर मैं अक्सर जाया करता हूं. कलकत्ता का स्ट्रीट फूड बहुत ही ज्यादा फेमस है.”

ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी

जावेरिया खानम भारत आकर काफी खुश नजर आ रही हैं. जावेरिया खानम ने कहा, “हम 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं, 6 जनवरी को हमारी शादी होने जा रही है. भारत के वीजे के लिए हम काफी समय से कोशिश कर रहे थे, मैं बेहद खुश हूं. मैरेज वीजा को लेकर भी प्रक्रिया होनी चाहिए.” दोनों की लव स्टोरी थाईलैंड में शुरू हुई थी, लेकिन शादी में तब से लेकर अब तक पांच साल लग गये.

इसे भी पढ़ें: Lalduhoma Oath ceremony: मिजोरम को आज मिलेगा नया सीएम, लालदुहोमा लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

जवेरिया खानम के मंगेतर समीर खान ने कहा, “दोनों ही देशों ने हमें मिलाने के लिए प्रयास किए हैं. जब नीयत साफ होती है तो कोई बाधा बीच में नहीं आती है.” समीर खान ने बताया कि करीब पांच साल 6 महीना पहले मैंने अपनी मां के मोबाइल फोन में जावरिया का फोटो देखा था जिसके बाद मुझे जावरिया से प्यार हो गया. जब मैंने मां से पूछा कि यह लड़की कौन है तब उन्होंने बताया कि यह कराची में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार अजमत इस्माइल खान की बेटी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read