Bharat Express

Gold Rate: शादियों के सीजन में सातवें आसमान पर सोने का भाव, 52,877 रु प्रति 10 ग्राम हुई 24 कैरेट सोने की कीमत

gold

Gold Rate: देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोने के भाव में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. सोने का भाव  7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है. वहीं  मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 52,877 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. इससे पहले इसी साल में 20 अप्रैल को सोना 52,752 रुपए पर बिका था. एनालिस्ट के मुताबिक देश में लाखों की तादाद में शादियां और डॉलर कमजोर होने से सोने के भाव में  तेजी देखने को मिल रही है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों की मानें तो  3 नवंबर को सोने की कीमत घटकर 50,114 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. इस हिसाब से बीते सात दिन में सोना 2,763 रुपए महंगा हुआ था. बता दें कि  5,6 और 8 नवंबर को सर्राफा बाजार बंद होने की वजह से केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि मौजूदा हालात सोने के पक्ष में है. वहीं अगले साल जनवरी तक सोने के भाव में तेजी बनी रहेगी.

सोने की कीमत बढ़ने के कारण

शादियों के लिए खरीदारी

देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में 14 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर के बीच देश में  करीब 30 लाख से अधिक शादियां होने का अनुमान है. इसके लिए गहनों की खरीदारी शुरू हो चुकी है. जिसके चलते सोने की मांग भी बढ़ गई है

डॉलर में बड़ी गिरावट

अमेरिका में बीते माहिने अनुमान से कम महंगाई के कारण डॉलर इंडेक्स तीन महीनों के निचले स्तर पर पहुंच चुका है. डॉलर की वैल्यू गिरने का सीधा असर सोने में तेजी के रूप में देखने को मिलता है. बता दें कि चीन में सोने की खपत सबसे ज्यादा होती है. वहां 20 जनवरी से नए साल का जश्न  होगा ऐसे में इसकी तैयारी काफी पहले से शुरू हो जाती है और सोने की खरीद काफी बढ़ जाती है. वहीं चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध भी एक बार फिर भड़क चुका है. इसके चलते अनिश्चितता बढ़ रही है और दुनियाभर के निवेशक सोने में निवेश बढ़ाने लगे हैं.

 सोने की कीमत

1 नवंबर 5069

2 नवंबर 50824

3 नवंबर 50114

4 नवंबर 50522

7 नवंबर 50958

9 नवंबर 51514

10 नवंबर 51514

11 नवंबर 52281

14 नवंबर 52430

15 नवंबर 52877

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read