न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या के बारे में कहा, “वे (हार्दिक पांड्या) एक बेहतरीन लीडर हैं. हमने देखा है कि उन्होंने IPL में गुजरात टाइटंस के लिए क्या किया है.” आगे उन्होंने कहा, “मैंने आयरलैंड सीरीज में उनके (हार्दिक पांड्या) साथ समय बिताया है. वे न केवल तकनीकी रूप से अच्छे खिलाड़ी हैं बल्कि मैदान पर काफी शांत भी रहते हैं जो कि बहुत महत्वपूर्ण है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.