Bharat Express

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और कोहरे की चेतावनी, क्या सर्दी का कहर बढ़ेगा?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 और 28 दिसंबर को बारिश के साथ तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान में ज्यादा गिरावट तो नहीं होगी.

Predicts rain

दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को आगामी दिनों में बदलते मौसम का सामना करना पड़ेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 और 28 दिसंबर को बारिश के साथ तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान में ज्यादा गिरावट तो नहीं होगी, लेकिन बारिश के बाद कोहरा और ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

27-28 दिसंबर: तेज बारिश और तूफान की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में बारिश और तूफान का असर देखने को मिलेगा. न्यूनतम तापमान लगभग 3-4 डिग्री बढ़कर 11 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा. बारिश के बाद क्षेत्र में ठंडी हवाओं और घने कोहरे का दौर शुरू हो सकता है.

29 से 31 दिसंबर: घने कोहरे का कहर

  • बारिश खत्म होने के बाद, 29 दिसंबर से दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चपेट में आ जाएगा.
  • 29 दिसंबर: न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना है.
  • 30 दिसंबर: न्यूनतम तापमान घटकर 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रह सकता है.
  • 31 दिसंबर: साल के अंतिम दिन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरने और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.

पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर बर्फबारी का असर

मौसम में इस बदलाव का मुख्य कारण पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है. इससे मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ गया है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ेगा.

इस मौसम परिवर्तन के चलते लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा और दिनचर्या को मौसम के अनुसार प्लान करें और ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं.


इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: संभल में ASI की टीम ने देखी पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read