Bharat Express

लगातार ट्रेन से कटकर हो रही जानवरों की मौत के मामलों को रोकने के लिए रेलवे करेगा नया एक्सपेरिमेंट

भारतीय रेल विभाग ने लगातार ट्रेन से कटकर हो रही जानवरों की मौत के मामले में एक बड़ा फैसला लिया है. अब इंडियन रेलवे ट्रेन की पटरियों के आस-पास फेंसिंग करने का एक्सपेरिमेंट करने जा रही है. यह फेंसिंग उन जगहों पर लगाई जाएगी जहां पर पशुओं के कटने के ज्यादा मामले सामने आते हैं. अगर डाटा की बात की जाए तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल के बाद से अबतक 2,650 से ज्यादा जानवर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराएं हैं. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद ही यह फैसला लिया गया है. हर साल यह आंकड़े बढ़ रहे हैं. फेंसिंग का सबसे ज्यादा काम उत्तर मध्य रेलवे जोन के प्रयागराज बेल्ट में किया जाएगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read