Bharat Express

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे के बाद प्रदेश में एक बार फिर सियासी संकट

राजस्थान कांग्रेस में 25 सितम्बर को हुआ सियासी घटनाक्रम अब नए सिरे से फिर शुरू हो गया है. बुधवार शाम राज्य के प्रभारी अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की जिसके बाद राजस्थान संकट फिर से उठने के कयास लगाए जाने लगे. माकन ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक खत में कहा कि 25 सितम्बर के घटनाक्रम के बाद वो अपने पद पर नहीं रहना चाहते हैं. वहीं 8 नवम्बर को लिखे इस खत में माकन ने यह भी कहा है कि, भारत जोड़ो यात्रा और राज्य विधानसभा उपचुनाव से पहले किसी नए व्यक्ति को ज़िम्मेदारी दी जाए और मैं राहुल गांधी का सिपाही हूं, मेरे परिवार का पार्टी से दशकों का रिश्ता रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read