Bharat Express

सीएम योगी ने BSF के शहीद जवान अखिलेश राय को दी श्रद्धांजलि, परिवार को दी 50 लाख की आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत जवान अखिलेश कुमार राय के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है.

CM YOGI ADITYANATHH

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो फाइल)

BSF Jawan Akhilesh Rai: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद गाजीपुर निवासी BSF के जवान अखिलेश कुमार राय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने दिवंगत जवान के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने अखिलेश कुमार राय के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण दिवंगत जवान के नाम पर करने की भी घोषणा की है.

जवान के परिवार को दी जाएगी मदद: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत जवान अखिलेश कुमार राय के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. प्रदेश सरकार द्वारा दिवंगत जवान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh IED Blast: कांकेर में नक्सलियों ने किया भीषण विस्फोट, एक BSF जवान शहीद, सुरक्षाबल कर रहे चप्पे-चप्पे की निगरानी

नक्सलियों के IED ब्लास्ट में शहीद हुए थे अखिलेश

बता दें कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर जानलेवा हमला किया. नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल यानी BSF के जवान अखिलेश कुमार राय शहीद हो गए. बता दें कि बीते दिनों भी ऐसा ही एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें एक जवान में अपनी जान गंवा दी थी. हालांकि नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन एक्टिव कर दिया गया है और सुरक्षाबल उन्हें ठिकाने लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read