श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को छानबीन के दौरान जंगल से अंगों के कुछ टुकड़े मिले हैं. FSL की टीम ईस्ट दिल्ली में जून के महीने इन टुकड़ों के DNA के मिलान श्रद्धा हत्या कांड में मिली हड्डियों से करेगी. एक अधिकारी के अनुसार FSL को बताया गया है कि ईस्ट दिल्ली में मिले लाश के टुकड़ों का DNA जल्द से जल्द संरक्षित कर लें.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.