केएल राहुल और कगिसो रबाडा (सोर्स- एक्स)
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. मंगलवार को सेंचुरियन के मैदान में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के शुरुआत में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाया और शुरुआत में ही टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं. बारिश के कारण पहले दिन का खेल पूरा नहीं हो सका. 59 ओवर का ही खेल हुआ.
कगिसो रबाडा ने झटके 5 विकेट
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान के इस निर्णय को सही साबित किया. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पांच और नांद्रे बर्गर ने दो विकेट झटके. वहीं मार्को जायसेन को एक सफलता मिली. रबाडा और बर्गर शुरुआत से ही भारतीय टीम पर हावी दिखे. रबाडा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसी के साथ वहीं बर्गर ने ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को आउट किया. जबकि, जानसेन ने जसप्रीत बुमराह को चलता किया.
भारत ने पहले दिन बनाए 208 रन
टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी का न्योता दिया. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा भारतीय पारी की शुरुआत करने आए लेकिन जल्द ही रोहित शर्मा आउट हो गए. पांच रन बनाने के बाद वह कगिसो रबाडा के शिकार हो गए. साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने भारतीय खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. 12 ओवर के भीतर टॉप तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. जायसवाल ने 17 रन, शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए. तीन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद विराट कोहली (38 रन) और श्रेयस अय्यर (31 रन) ने पारी को संभाला लेकिन 27वें ओवर में श्रेयस अय्यर और 30वें ओवर में विराट कोहली रबाडा के शिकार होकर पवेलियन लौट गए. आर अश्विन (8 रन), शार्दुल ठाकुर ने (24 रन), जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाए. केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं मोहम्मद सिराज भी नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: प्रसिद्ध कृष्णा ने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू, जसप्रीम बुमराह ने दिया कैप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.