लखनऊ में यजदान बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है. आवंटियों की तरफ से दाखिल याचिका पर लखनऊ हाई कोर्ट ने बिल्डिंग ध्वस्तीकरण पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार किया था. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. एक स्थानीय फ्लैट मालिक का कहना है कि हमारे इसमें 3 फ्लैट थे. हमें हमारा पैसा वापिस चाहिए. RERA ने इस बिल्डिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे किया? LDA को इस बिल्डिंग की असलीयत पता करने में 5-6 साल लग गए. LDA यह कार्रवाई अपनी कमियां छुपाने के लिए कर रही है. इसमें LDA ज़िम्मेदार है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.