दलबीर सिंह
पंजाब में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित एक DSP की लाश सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया है. मृत डीएसपी का नाम दलबीर सिंह बताया जा रहा है. वह जालंधर के संगरूर में तैनात थे. कल सोमवार को बस्ती बावा खेल नहर के समीप सड़क पर उनकी लाश पड़ी मिली.
कुछ दिनों पहले हुई थी झड़प
वहीं मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही मृत डीएसपी की जालंधर के एक गांव में कुछ लोगों के साथ लड़ाई हो गई थी. उसी समय उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी थी. वहीं इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि गांव वालों के साथ उनका समझौता हो गया था.
फोन पर मिली थी सूचना
मामले की जानकारी देते हुए ADCP बलविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि हमें किसी ने फोन करके सूचना दी थी कि बस्ती बावा खेल के पास किसी की लाश पड़ी हुई है. हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची तो इस बात का पता चला कि लाश डीएसपी दलबीर की है. जो कि संगरूर में तैनात थे. उनके सिर पर चोट भी लगी हुई थी.
सर्विस पिस्टल भी गायब
वहीं शुरुआत में पंजाब पुलिस इसे सड़क दुरघटना मान रही थी. वहीं जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो पता चला की डीएसपी की गर्दन में गोली फंसी हुई मिली है. वहीं इस घटना के बाद से दलबीर की सर्विस पिस्टल भी गायब है. इसके बाद से ही यह मामला हत्या का लगने लगा है.
नए साल की पार्टी में हुए थे शामिल
डीएसपी के दोस्तों से इस बात की जानकारी मिली कि 31 दिसंबर की रात नये साल की पार्टी के बाद उन्होंने डीएसपी को बस स्टैंड के पीछे की तरफ छोड़ दिया था. वहीं घटना के समय डीएसपी के साथ उनके गार्ड भी मौजूद नहीं थे.
इसे भी पढ़ें: हिट एंड रन कानून के खिलाफ देशभर में चक्का जाम, सड़कों पर बवाल काट रहे ड्राइवर
पंजाब पुलिस ने इस मामले की जांच करनी शुरु कर दी है. इसके लिए वह बस स्टैंड के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं इस मामले में डीएसपी के करीबियों और उनके घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.