Bigg Boss 17: रियलिटी शो बिग बॉस 17 के फिनाले में बस कुछ ही दिन बचे हैं. शो के खत्म होते-होते कंटेस्टेंट्स के बीच अलग ही गेम चलते नजर आ रहा है. जहां एक तरफ आयशा खान (Ayesha Khan) के आने से मुनव्वर फारुकी का गेम हिला पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बिग बॉस हाऊस की नई कैप्टन बन गई हैं. अंकिता के कैप्टन बनने के बाद ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल को काफी छूट मिल गई है.
दरअसल, लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिलता है. ईशा और समर्थ मिलकर अभिषेक को कभी पोक करते हुए नजर आते हैं तो कभी किसी बात पर उनका मजाक उड़ाते रहते हैं. जिसकी वजह से कई बार अभिषेक अपना आपा भी खो चुके हैं. इस बार ईशा और समर्थ से अभिषेक इतना परेशान हो गए कि उन्होंने समर्थ पर हाथ तक उठा दिया है. अभिषेक के समर्थ को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Promo #BiggBoss17 Samarth aur Isha Malviya ki provoking se #AbhishekKumar hue physical pic.twitter.com/anX6yFHobc
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 2, 2024
अभिषेक ने मारा थप्पड़
वीडियो में देख सकते हैं कि समर्थ और अभिषेक एक-दूसरे से बहस करते हैं. जिसके बाद समर्थ जुरैल अपनी हदों को पार करते हुए अभिषेक कुमार की हेल्थ के मुद्दों पर ताना कसते हैं. ईशा मालवीय भी समर्थ का साथ देती हैं और अभिषेक कुमार की क्लॉस्ट्रोफोबिया की परेशानी को एक्टिंग बताती हैं. अभिषेक आगे से ईशा से कहते हैं तुझे तो पता ही नहीं क्लॉस्ट्रोफोबिया के बारे में…ईशा जवाब में कहती हैं मुझे तो नहीं पता.
ईशा ने बुरी तरह से अभिषेक को उकसाया
ईशा और अभिषेक बुरी तरह से बहस कर रहे होते हैं, जिसमें दोनों ही एक-दूसरे के पैरेंट्स को घसीट लाते हैं. इसके बाद ईशा, अभिषेक को टीवी तोड़ने के लिए उकसाती हैं. एक बार नहीं ईशा कई बार अभिषेक के सामने टीवी तोड़ने की बात करती हैं. वहीं समर्थ भी पीछे से लगातार कुछ ना कुछ बोल रहे होते हैं, तब अभिषेक गुस्सा हो जाते हैं और समर्थ को थप्पड़ लगा देते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.