साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम (सोर्स- बीसीसीआई)
India vs South Africa Captown Test, WTC Point Table: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट में सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा साइकल में बड़ा फायदा हुआ है. भारतीय टीम अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन पर आ गई है. इससे पहले सेंचुरियन टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम टॉप तीन से बाहर हो गई थी. वहीं स्लो ओवर रेट के लिए भी भारत के दो पॉइंट्स कटे थे.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
केपटाउन टेस्ट में जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करते ही 12 अंक मिले. वहीं भारत का विनिंग प्रतिशत भी बेहतर हो गया है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में भारतीय टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे एक मैच में हार मिली है. वहीं दो मैच में जीत मिली है. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. भारतीय टीम के अब 26 अंक हो गए हैं और विनिंग प्रतिशत 54.16 का हो गया है.
How does the #WTC25 Standings look like after India’s win over South Africa? 👀
— ICC (@ICC) January 4, 2024
WTC पॉइंट्स टेबल सूची
वहीं मेजबान टीम को इस हार के बाद 12 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 50 का है. साउथ अफ्रीका की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और चैंपियन ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है. बांग्लादेश की टीम पांचवे स्थान पर है. इन तीनों टीमों का जीत प्रतिशत 50-50 का है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दो टेस्ट मैच गंवा चुकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 45.8 विनिंग प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर काबिच है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम सातवें और आठवें स्थान पर है. श्रीलंका क्रिकेट टीम नौंवे स्थान पर है. उसे अभी खाता खोलना बाकी है. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर 1-1 से बराबरी की.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.