मोहम्मद सिराज, डीन एल्गर और जसप्रीत बुमराह
India vs South Africa 2nd Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज एक-एक से बराबर हो गया. केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की. दूसरा मैच रोमांच से भरपूर रहा.यह मैच पूरे दो दिन भी नहीं चल पाया, लेकिन मैच का रिजल्ट भारत के पक्ष में रहा.
मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा. मोहम्मद सिराज ने इस मैच में सात विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए और दूसरी पारी में एक विकेट मिला. मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
For his breathtaking bowling display, which saw him scalp 7️⃣ wickets in the match, Mohd. Siraj bags the Player of the Match award as #TeamIndia win the second #SAvIND Test 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/PVJRWPfGBE pic.twitter.com/YGVZZ7hRCg
— BCCI (@BCCI) January 4, 2024
बुमराह को मिली प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
दूसरे टेस्ट मैच में सिराज के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह ने भी घातक गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 6 खिलाड़ी को पवेलियन भेजा. इससे पहले पहली पारी में बुमराह को दो सफलता मिली थी. इस तरह से दूसरे मैच में उन्होंने कुल 8 विकेट झटके. इससे पहले सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने 4 विकेट लिए थे. इस तरह से दो मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने 12 विकेट अपने नाम किया और सीरीज ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने. उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
2⃣ Tests
1⃣2⃣ Wickets @Jaspritbumrah93 led the charge with the ball for #TeamIndia & shared the Player of the Series award with Dean Elgar 🙌 🙌#SAvIND pic.twitter.com/emy6644GXh— BCCI (@BCCI) January 4, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs SA: केपटाउन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
डीन एल्गर और बुमराह को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर के लिए यह आखिरी टेस्ट सीरीज था. अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अपने अंतिम टेस्ट मैच में डीन एल्गर सर्वाधिक रन बनाने में सफलता हासिल की. एल्गर ने दो मैचों की तीन पारियों में सर्वाधिक 201 रन बनाए. पूरी सीरीज ने डीन एल्गर के बल्ले से कुल 30 चौके निकले. पहले मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली जो उनके करियर का बेस्ट स्कोर रहा. उन्होंने तीन पारियों में क्रमश: 185, 4 और 12 रन बनाए. एल्गर को सर्वाधिक रन बनाने के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.