कांग्रेस प्रत्याशी चंदन ठाकोर
Gujarat Election 2022: गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चुनावी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच, सिद्धपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चंदन ठाकोर ने बीते 19 नवंबर को एक बयान में कहा कि सिर्फ मुसलमान ही कांग्रेस को बचा सकते हैं. कांग्रेस नेता के इस बयान पर बवाल मच गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर ‘तुष्टीकरण’ के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस के प्रत्याशी चंदन ठाकोर ने अपने बयान में कहा था, “भाजपा ने पूरे देश को गड्ढे में धकेल दिया है. अगर देश को कोई बचा सकता है, तो वो है मुस्लिम समुदाय. और, अगर कांग्रेस पार्टी को कोई बचा सकता है, तो वह मुस्लिम समुदाय है. मैं इसका केवल एक उदाहरण बताता हूं.” चंदन ठाकोर ने NRC के मुद्दे पर कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सड़कों पर उतरे थे. मुसलमानों के लिए कांग्रेस को छोड़ कोई दूसरी पार्टी खड़ी नहीं हुई. कांग्रेस एकमात्र पार्टी है, जो पूरे देश में आपकी (मुस्लिम समुदाय) रक्षा कर रही है.
https://twitter.com/manoj_begu/status/1594203258448277505?s=20&t=hq3DKumtFl9kl8IeW6NNog
वहीं, कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ये कहने के बाद कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है और हिंदू आस्था पर जर्किहोली और बाकी नेताओं के हिंदुओं को आहत करने वाले बयानों के बाद अब कांग्रेस साफ़-साफ़ मुस्लिम तुष्टीकरण पर उतर गई है.
उन्होंने कहा, “कोई संयोग नहीं है. पहले कई कांग्रेस नेताओं ने हिंदू आस्था को आहत किया और अब ‘तुष्टिकरण का भाईजान’ बनने की होड़ लगा रहे हैं, क्योंकि उन्हें गोपाल इटालिया और राजेंद्र पाल से डर है. INC= I Need Communalism. #चुनावीहिंदू.”
Congress candidate Sidhpur candidate Chandanji Thakor saying “only Muslims can save Congress!! BJP govt stopped your Triple Talaq & Hajj Subsidy” – After PM MMS saying 1st right on resources belongs to Muslims & after attacks on Hindu Astha by Jarkiholi & others, Congress 1/n pic.twitter.com/9iPsJ59JsK
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) November 19, 2022
ये भी पढ़ें: Gujarat Elections: सोमनाथ पहुंचे पीएम मोदी, भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया, चांदी के कलश से चढ़ाया जल
दो चरणों में होना है मतदान
आपको बता दें कि गुजरात राज्य में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है. 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.