Bharat Express

Mother Dairy Milk Price: दूध खरीदना हुआ और महंगा, मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम, जानिए नई कीमतें

मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी लोगों के घरेलू बजट को प्रभावित करेगी.

Mother Dairy Milk Price

Mother Dairy Milk Price: आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है. दूध की बढ़ती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध और टोकन वाले दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. फुल क्रीम दूध पर एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की है. वहीं, टोकन वाले दूध पर दो रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाई है. नई कीमतें कल यानी सोमवार से लागू हो जाएंगी. मदर डेयरी के बाद अब दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं.

दूध की कीमतों में हुए इजाफे (Mother Dairy Milk Price) पर मदर डेयरी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़ी दूध आपूर्तिकर्ता कंपनी है और पॉली पैक एवं वेंडिंग मशीन के जरिये प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की सप्लाई करती है.

सोमवार से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमतें

मदर डेयरी के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं. हालांकि, आधे लीटर के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टोकन वाले दूध की कीमत सोमवार से 50 रुपए प्रति लीटर होगी. अभी ये 48 रुपए प्रति लीटर की दर से बिकता है.

बिगड़ेगा लोगों का बजट

मदर डेयरी ने कीमतों (Mother Dairy Milk Price) में बढ़ोतरी के लिए किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी इस समय आम लोगों के घरेलू बजट को प्रभावित करेगी.

ये भी पढ़ें : Gujarat Elections: सोमनाथ पहुंचे पीएम मोदी, भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया, चांदी के कलश से चढ़ाया जल

मदर डेयरी ने इस साल दिल्ली एनसीआर में चौथी बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है. मार्च और अगस्त में भी सभी वैरिएंट के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे. इसके अलावा 16 अक्टूबर को भी मदर डेयरी ने 2 रुपए प्रति लीटर फुल क्रीम और गाय के दूध के दाम में बढ़ोतरी की थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read