Bharat Express

Mumbai Indians ने जारी किया पोस्टर, फोटो से रोहित शर्मा गायब

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वहीं मुंबई इंडियंस ने टीम का एक पोस्टर जारी किया है, जिससे रोहित शर्मा गायब हैं.

Rohit Sharma

रोहित शर्मा

Rohit Sharma Missing From MI Poster: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने वाला है. दोनों देशों के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार की रात बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया. इस स्वाड के सामने आने के बाद कई खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है, जिन्हें उम्मीद थी कि उनकी वापसी टीम इंडिया में होने वाली है. इधर, टीम इंडिया के स्वाड के ऐलान होने के बाद मुंबई इंडियंस ने एक पोस्टर जारी किया, जिससे रोहित शर्मा को गायब कर दिया है.

मुंबई के पोस्टर से गायब हुए रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की कमान रोहित शर्मा को मिली है. इस सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे. शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए टीम जारी होने के बाद मुंबई इंडियंस ने एक पोस्टर जारी किया है. मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में रोहित शर्मा का फोटो नहीं है. इस पोस्टर में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की तस्वीर है. रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं, बावजूद इसके पोस्टर में उनको नहीं रखा गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही है कि रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन बाहर, इस खिलाड़ी की खुली किस्मत

रोहित शर्मा के फैंस भड़के

बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक पंड्या को सौंप दिया है. रोहित शर्मा आईपीएल के अगले सीजन में मुंबई के लिए खेलते दिखेंगे, बावजूद इसके उनसे कप्तानी छीन ली गई है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के बीच कप्तानी को लेकर विवाद जारी है. अब मुंबई ने रोहित शर्मा को पोस्टर से गायब करके इस अफवाह को हवा देने का काम किया है. फैंस मुंबई इंडियंस के पोस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read